Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जयपुर में हाई अलर्ट जारी
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन को गुरुवार

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष IAS नीरज के. पवन को गुरुवार सुबह जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। यह धमकी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS स्टेडियम) को बम से उड़ाने की चेतावनी के साथ एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है।
धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है कि हम नीरज के. पवन को मारकर उसके शरीर के टुकड़े काले सूटकेस में पैक कर देंगे और उस पर टाइम बम लगाकर स्टेडियम में रख देंगे। अगर पुलिस हमें पकड़ेगी तो हम मानसिक रूप से बीमार होने का दिखावा करेंगे क्योंकि हमने पहले से ही मेंटली अनस्टेबल होने का सर्टिफिकेट बनवा रखा है।
ई-मेल में ‘डिविज’ नाम के व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि ‘पुलिस इस मामले में सही जांच नहीं कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो हम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी मार देंगे।’
इस धमकी भरे ई-मेल में बताया गया है कि धमकी भेजने वाले का मकसद क्रिकेट स्टेडियमों को निशाना बनाकर पुलिस का ध्यान उस बलात्कारी ‘डिविज’ की ओर आकर्षित करना है, जिसने 2023 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की का बलात्कार किया था।
सुरक्षा एजेंसियां साइबर सेल के जरिए मेल भेजने वाले की आईपी ट्रेस कर रही हैं, लेकिन मेल VPN के माध्यम से भेजा गया है, जिससे सही लोकेशन पता लगाना मुश्किल हो रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम, मुख्यमंत्री आवास और अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
यह धमकी ऐसे समय आई है जब पहले से ही राजस्थान के स्टेडियमों की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां सतर्क थीं। अब मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को सीधे निशाना बनाए जाने के बाद सरकार और पुलिस पर प्रभावी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। धमकी वाला यह ई-मेल 15 मई 2025 को सुबह 4:12 बजे भेजा गया था।
पढ़ें ये खबरें
- दो दोस्तों ने खून से लिखा पत्र: एक अनुकंपा नियुक्त तो दूसरा पिता को खोजने के लिए भटक रहा, कार्रवाई नहीं होने से दोनों नाराज
- अस्पताल में नर्स और गार्ड के साथ मारपीट: इलाज नहीं करने का आरोप, थाने पहुंचा मामला
- Today’s Top News: कर्रेगुट्टा में मिली सफलता के बाद CM साय पहुंचे बीजापुर, पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में हुई बढ़ोतरी, Sex Racket का भंडाफोड़, रेत माफियाओं ने पटवारी और पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, बारातियों से भरी बस पलटने से 3 की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- BIHAR TOP NEWS TODAY: राहुल गांधी समेत 20 के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग, ‘जिंदा जलने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत’, शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, लूट के दौरान शिक्षक को मारी गोली, पिता ने अपनी बेटी को जान से मार डाला, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- योगी जी जरा बताइए… सिस्टम मरा या महिला? शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन, ई-रिक्शा से ले जानी पड़ी लाश, क्या यही है ‘बाबा’ का विकास!