राहुल बोले-आजादी के बाद मानहानि में सबसे बड़ी सजा मुझे

राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के 6 दिनों के दौरे पर हैं. अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर भारत में राजनीति गरमाई हुई है.

June 3, 2023 - 15:58
July 12, 2023 - 12:36
 0
राहुल बोले-आजादी के बाद मानहानि में सबसे बड़ी सजा मुझे

गुरुवार को उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया के सवालों के जवाब दिए. सांसदी जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि उन्होंने संसद में अडानी-हिंडनबर्ग का मुद्दा उठाया था इसलिए बदले में उन्हें गिफ़्ट के रूप में सजा मिली है. उन्होंने कहा- मुझे 1947 के बाद मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सज़ा मिली है. मैंने संसद में अडाणी को लेकर स्पीच दी थी, जिसकी वजह से मुझे डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. 
जब उनसे केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (UML) से गठबंधन को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है. विपक्ष एकजुट हो रहा है. हम सभी विपक्षी पार्टियों से बात कर रहे हैं. इस संबंध में काफ़ी अच्छा काम हो रहा है. कई जगह ऐसी हैं जहां हम विपक्ष के साथ मुकाबला कर रहे हैं, इसलिए थोड़ा लेन-देन आवश्यक है. ऐसे में हमें कई मुद्दों पर एक राय बनानी होगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम चुनाव में साथ ज़रूर आएंगे. बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के 6 दिनों के दौरे पर हैं. अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर भारत में राजनीति गरमाई हुई है. 

रूस-यूक्रेन जंग, भारतीय तंत्र और प्रेस की आज़ादी पर रखे अपने मत...
जब राहुल से रूस और यूक्रेन युद्ध पर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि रूस को लेकर जो BJP का रुख है, वैसा ही रुख कांग्रेस का होगा. उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच रिश्ते को नकारा नहीं जा सकता है. इसलिए हमारी पॉलिसी सरकार जैसी ही होती. भारतीय तंत्र की मज़बूती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि हम संस्थानों को अपनी संस्था के रूप में नहीं देखते हैं हम उन्हें राज्य की संस्था के रूप में देखते हैं. हमने सुनिश्चित किया कि इन संस्थाओं में स्वतंत्रता और तटस्थता रहे. महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी के चलते अमीरों और गरीबों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. ऐसे में अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी के दावों पर भरोसा करना मुश्किल लगता है. 

मुस्लिम लीग को लेकर भाजपा ने साधा निशाना... 
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मालवीय ने कहा कि वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी कहें. मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि  जिन्ना की मुस्लिम लीग धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के लिए ज़िम्मेदार है और राहुल गांधी इसे सेक्युलर पार्टी कह रहे हैं. राहुल गांधी भले ही कम पढ़े लिखे हों लेकिन यहां वह चालाकी कर रहे हैं. वायनाड में स्वीकार्य बने रहने के लिए यह उनकी मजबूरी है.

बुधवार को कही थी ये बातें...
राहुल ने बुधवार को सिलिकॉन वैली में बुधवार को AI क्षेत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने वाले कई बिजनेसमैन से मुलाक़ात की थी. इस दौरान पेगासस स्पाईवेयर पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि मुझे पता है कि मेरा फोन टैप हो रहा है. उन्होंने अपना फोन उठाया और बोले- हैलो, मोदी जी. राहुल बोले कि अगर कोई देश ये तय कर ले कि आपका फोन टैप करना है तो फिर इसे रोका नहीं जा सकता. मुझे लगता है कि मैं जो भी करता हूं सरकार को उसकी पूरी जानकारी होती है.
बुधवार को उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के छात्रों को संबोधित भी किया था और उससे पहले एक और कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों से चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि राजनीति में कदम रखते वक्त इसका अंदाज़ा नहीं था कि कभी मेरी लोकसभा भी रद्द होगी, लेकिन इसने मुझे लोगों की सेवा करने का बड़ा मौक़ा दिया है. उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में संस्थाओं को खतरे में देखकर हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. 

यात्रा के पहले दिन राहुल ने भाजपा पर साधा था निशाना...
राहुल गांधी ने मंगलवार को सैन फ्रैंसिस्को में भारतीयों के बीच स्पीच दी. इस दौरान कुछ खालिस्तान समर्थकों ने भारत, कांग्रेस और इंदिरा गांधी विरोधी नारेबाजी की और खालिस्तान के झंडे लहराए. राहुल को काफ़ी देर तक भाषण रोकना पड़ा. बाद में इन खालिस्तान समर्थकों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया. राहुल ने स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और RSS पर तंज कसे. उन्होंने कहा था कि  कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं. मोदी भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे, भगवान भी चौंक जाएंगे कि ये मैंने क्या बना दिया. वह वैज्ञानिकों को विज्ञान सिखा सकते हैं. इतिहासकारों को हिस्ट्री सिखा सकते हैं. आर्मी को जंग लड़ना और एयरफोर्स को उड़ना सिखा सकते हैं. 

पीएम मोदी इस महीने जायेंगे अमेरिका...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जून के दूसरे पखवाड़े में अमेरिका की यात्रा पर होंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम की इस यात्रा की मेजबानी करेंगे. बाइडेन ने पीएम मोदी के सम्मान में 22 जून को एक डिनर का भी आयोजन किया है. पीएम मोदी भी अपने दौरे पर शिकागो में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा राहुल के अमेरिका से लौटने के करीब 2 हफ़्ते बाद शुरू होगी.  बता दें कि पीएम की इस यात्रा को लेकर वॉशिंगटन काफ़ी उत्साहित है.

Harish Sahu छत्तीसगढ़ का निवासी हूँ. फ़िलहाल जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा हूँ. लिखने की कोशिश में लगा हुआ हूँ.