राजस्थान के किसान परिवार से निकलकर डॉ. विष्णु जिन्जा बने पीजीआई चंडीगढ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

राजस्थान के थिरोड़ गांव के किसान पुत्र डॉ. विष्णु जिन्जा को पीजीआई चंडीगढ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

April 15, 2025 - 19:50
April 15, 2025 - 20:17
 0
राजस्थान के किसान  परिवार से निकलकर डॉ. विष्णु जिन्जा बने पीजीआई चंडीगढ़ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
ARD President Dr. Vishnu Jinja With Director of PGI

नई दिल्ली। राजस्थान के नागौर ज़िले में थिरोड़ गांव के किसान परिवार से संबंध रखने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले डॉ. विष्णु जिन्जा को प्रतिष्ठित संस्थान पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति देशभर के युवा डॉक्टरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

डॉ. जिन्जा ने अपनी स्कूली शिक्षा सीकर स्थित प्रिंस स्कूल से प्राप्त की और इसके बाद प्रतिष्ठित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वे पीजीआई चंडीगढ़ के जनरल सर्जरी विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं और मेडिकल क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर राजस्थान सहित पूरे देश से शुभकामनाओं का तांता लग गया है। चिकित्सा क्षेत्र में उनके नेतृत्व कौशल, समर्पण और सामाजिक सरोकारों को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उनके छोटे भाई डॉ. रजनीश जिन्जा भी डॉक्टर हैं और राजस्थान के पाली जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉ. विष्णु जिन्जा का कहना है कि वे रेजिडेंट डॉक्टरों के अधिकारों, कार्यस्थल की समस्याओं और मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ स्वास्थ्य सेवा देना नहीं, बल्कि सिस्टम को और सशक्त बनाना भी है।" वहीं उन्होंने यह भी कहा कि "मैं इस जिम्मेदारी को न केवल डॉक्टरों की आवाज़ के रूप में देखता हूं, बल्कि इसे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक अवसर मानता हूं।"

वहीं थिरोड़ गांव से निकलकर पीजीआई चंडीगढ़ जैसे संस्थान में नेतृत्व की कमान संभालना यह दर्शाता है कि प्रतिभा किसी क्षेत्र या संसाधनों की मोहताज नहीं होती।