UJJALO SANSTHA NGO's Founder Ankit Choudhary: सामाजिक कार्यों द्वारा निभा रहे हैं मसीहा की भूमिका
Delhi Flood Reporting: देखिए एक कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे के द्वारा शुरू किए गए एनजीओ का सफर कैसा रहा ?
UJJALO SANSTHA के फाउन्डर अंकित चौधरी ने दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाके में लोकदूत से बात करते हुए बताया कि एक संस्था शब्द में उजालो को हम सीमित नहीं रखते हैं। ये एक सोच है देश से गरीबी मिटाने की, सभी लोगों को शिक्षित करने की और हम उजालों की और से 2000 बच्चों से ज्यादा बच्चों को खाना खिला चुके हैं। साथ ही अभी जो दिल्ली में बाढ़ आई है इसमें हमने 10000 से ज्यादा लोगों को अभी तक खाना खिला दिया है। इसके अलावा सैंकड़ों बच्चों को हर दिन फ्री एजुकेशन मिलती है साथ ही साथ हमारे महिलाओं के एंपावरमेंट को लेकर सेमिनार चलते हैं जो हर सैटरडे-संडे को होते हैं।