Rishabh Pant: ऋषभ पंत से छीनी गई वाइस कप्तानी,जानिए क्या है पूरा मामला ?

Rishabh Pant: रोहित शर्मा ने सीरीज का आखिरी मैच भी चोट के कारण मिस कर दिया था और उस मैच में इंडिया ने 227 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। विराट ने 42वां शतक तो ईशान ने अपना पहला दोहरा शतक मारा था। जबकि टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है। जबकि पिछले टेस्ट मैच में वाइस कैप्टन ऋषभ पंत से वाइस कैप्टेंसी छीन ली गई है।

December 14, 2022 - 08:11
January 13, 2023 - 12:27
 0
Rishabh Pant: ऋषभ पंत से छीनी गई वाइस कप्तानी,जानिए क्या है पूरा मामला ?
Rishabh Pant

Rishabh Pant:बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट  मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई  है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल (k l Rahul) कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो अभी मुंबई में हैं और उनकी फिटनेस को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।

रोहित शर्मा ने सीरीज का आखिरी मैच भी चोट के कारण मिस कर दिया था और उस मैच में इंडिया ने 227 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। विराट ने 42वां शतक तो ईशान ने अपना पहला दोहरा शतक मारा था। जबकि टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है। जबकि पिछले टेस्ट मैच में वाइस कैप्टन ऋषभ पंत से वाइस कैप्टेंसी छीन ली गई है। बीसीसीआई ने पिछले 1 से 1.5 साल में जो फैसले लिए है ये फैसला उन सब में से बिना सिर पांव का लगा है। के एल राहुल को टेस्ट टीम में वापसी किए हुए 7 मैच ही हुए हैं और के एल राहुल (k l Rahul) को कप्तानी सौंप दी गई है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को वाइस कैप्टन बनाने का फैसला सबकी समझ के बाहर है। बता दें कि पुजारा ने अभी एक मैच पहले ही टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है और पुजारा को वाइस कैप्टन बना दिया गया है। ऐसे बिना लॉजिक के फैसले बीसीसीआई ही ले सकती है। बीसीसीआई ने पिछले एक से डेढ़ साल में जितना भारतीय क्रिकेट में जलेबी बनाई है उतनी शायद ही कभी भारतीय क्रिकेट में बनाई गई हो। केवल लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए किसी भी प्लेयर को किसी भी फॉर्मेट में जगह दे दी जाती है चाहे उसकी उस टीम में जगह नहीं भी बनती हो। जिस फॉर्मेट में ऋषभ पंत को प्रमोशन मिलना चाहिए था उस फॉर्मेट में डिमोशन कर दिया गया और जहां पर pant को झटका देना चाहिए था वहां पर pant को वाइस कैप्टन बनाया जा रहा है। तो चलिए अब टीम की बात करते है तो टीम कुछ इस प्रकार है।

K L Rahul (Captain) , Cheteshwar Pujara (ViceCaptain), Shubman Gill, Virat Kohli, Rishabh Pant(wk) KS Bharat(wk), Shreyas Iyer, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Shardul thakur, md. Siraj, Umesh Yadav,Saurabh Kumar, Abhimanyu Eshwaran, Jaydev Unadkat aur navdeep saini

अब एक और जरूर पहलू ये है कि चोट के चलते कुछ प्लेयर्स को मौका दिया गया है। जहां रविन्द्र जडेजा अभी चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं इसलिए उनकी जगह सौरभ कुमार को मौका मिला है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की जगह अभिमन्यु ईश्वरन और जयदेव उनादकट को मौका मिला है। दोनों बहुत सालों से Domestic  क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और उसी का नतीजा है कि उनको भारतीय टीम में जगह मिली है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.