Cricket News: Test Cricket में Vice Captaincy से Rishabh Pant को क्यों निकाला गया ?
Cricket News: ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बुरी ख़बर है। ख़बर ये है कि पंत से वाइस कप्तानी छीन ली गई है। अब ये वाइस कप्तानी किस खिलाड़ी को बेहतर मानकर सौंपी गई है, क्यों ऋषभ पंत को हटाया गया है। इन सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए इस विडियो के साथ।
Cricket News:बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल (k l Rahul) कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो अभी मुंबई में हैं और उनकी फिटनेस को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।
बता दें, कि रोहित शर्मा ने सीरीज का आखिरी मैच भी चोट के कारण मिस कर दिया था और उस मैच में इंडिया ने 227 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। विराट ने 42वां शतक तो ईशान ने अपना पहला दोहरा शतक मारा था। जबकि टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया है। जबकि पिछले टेस्ट मैच में वाइस कैप्टन ऋषभ पंत से वाइस कैप्टेंसी छीन ली गई है। बीसीसीआई ने पिछले 1 से 1.5 साल में जो फैसले लिए है ये फैसला उन सब में से बिना सिर पांव का लगा है। के एल राहुल को टेस्ट टीम में वापसी किए हुए 7 मैच ही हुए हैं और के एल राहुल (k l Rahul) को कप्तानी सौंप दी गई है। जबकि चेतेश्वर पुजारा को वाइस कैप्टन बनाने का फैसला सबकी समझ के बाहर है। बता दें कि पुजारा ने अभी एक मैच पहले ही टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है और पुजारा को वाइस कैप्टन बना दिया गया है। ऐसे बिना लॉजिक के फैसले बीसीसीआई ही ले सकती है। बीसीसीआई ने पिछले एक से डेढ़ साल में जितना भारतीय क्रिकेट में जलेबी बनाई है उतनी शायद ही कभी भारतीय क्रिकेट में बनाई गई हो। केवल लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए किसी भी प्लेयर को किसी भी फॉर्मेट में जगह दे दी जाती है चाहे उसकी उस टीम में जगह नहीं भी बनती हो। जिस फॉर्मेट में ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को प्रमोशन मिलना चाहिए था उस फॉर्मेट में डिमोशन कर दिया गया और जहां पर पंत को झटका देना चाहिए था वहां पर पंत को वाइस कैप्टन बनाया जा रहा है।