सुबह पानी पीना बचा सकता है, भविष्य मे होने वाली बीमारियों से

सुबह उठ कर पानी पीने से मैन तरो ताजा रहता है,कब्ज ,ब्लड प्रेशर जैसी,बीमारियों से राहत मिल जाती है।इससे चेहरे पर तेज प्रदर्शित होता है ।

September 13, 2021 - 16:47
December 9, 2021 - 11:39
 0
सुबह पानी पीना बचा सकता है, भविष्य मे होने वाली बीमारियों से
पानी @Medical News Today

सुबह उठ कर जलपान करना, जिसे आयुर्वेदिक भाषा मे ऊषापान कहा जाता है ,यह कई बीमारियों का मुफ्त इलाज है। आयुर्वेद और नेचुरोपैथी का मानना है सुबह एक लीटर जल का सेवन भविष्य में होने वाली कई बीमारियों से निजात दिला सकता है ।योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ निकेत सिंह सुबह पानी पीने को नेचरल प्यूरीफायर कहते हैं।

सुबह जलपान से ठीक होने वाली बीमारियों में शामिल है कब्ज ,पेट से संबंधी समस्या ,मोटापा ,खराब मेटाबोलिज्म ,मासिक धर्म संबंधी समस्या,यूरिन में होने वाली जलन और इन्फेक्शन ,किडनी की समस्या से निजात आदि।सुबह उठ कर खाली पेट गरम पानी पीने से ब्लूडप्रेसर की समस्याओं का निवारण हो सकता है ,साथ ही साथ मानसिक समस्याओं से निजात ,यह जलपान दिमाग मे ऑक्सिजन पहुचने में अहम भूमिका निभाता है ।

चेहरे पर जो लोग लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी निराश है उनके लिए यह बहुत अच्छा तरीका है वो भी मुफ्त में सुबह का जलपान चेहरे में निखार लाता है ,शरीर मे पानी की पर्याप्तता चेहरे को सुंदर और साफ रखती है । अंततः सुबह उठकर एक लीटर गरम पानी पीना हर किसी को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.