फैमिली कॉमेडी पर आधारित "माई वाईफ्स एट्थ वचन" को मिल रहा थियेटर लवर्स का प्यार

फैमिली कॉमेडी पर आधारित "माई वाईफ्स एट्थ वचन" को थियेटर लवर्स का प्यार मिल रहा है।

August 27, 2023 - 22:24
September 6, 2023 - 20:46
 0
फैमिली कॉमेडी पर आधारित "माई वाईफ्स एट्थ वचन" को मिल रहा थियेटर लवर्स का प्यार
My Wife's 8th Vachan

एंटरटेनमेंट| डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक के निर्देशन में बनीं कॉमेडी प्ले की पहली सीरिज "माई वाईफ्स एट्थ वचन" को थियेटर लवर्स का प्यार मिल रहा है। देश के कई मेट्रो सिटी में अब तक इसके दर्जनों एपिसोड को बैक-टू-बैक चलाए जा चुके हैं। यूथ और नए शादीशुदा जोड़े को यह इस कदर रास आ रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग रिपीट शो 3-4 बार से ज्यादा देख रहे हैं। कुछ ही महीने पहले दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में कॉमेडी पर आधारित इस शो को ऑर्गनाइज किया गया था। शो के दूसरे दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश होने के बावजूद भी कमानी ऑडिटोरियम हाउसफुल रहा। डायरेक्टर कौशिक ने बताया कि वे इस शो को पूरे ऑल ओवर इंडिया तक लेकर जाएंगे। यह कॉमेडी और फैमिली ऐंटरटेनमेंट को एक साथ दिखाने का यह उनका पहला प्रयास है। प्ले में बतौर लीड कैरेक्टर ऐक्टर अनूप सोनी का जलवा देखते ही बनता है। को-ऐक्टर और ऐक्ट्रेस में विनय जैन और मोनिशा सिंह कटियाल भी गेमचेंजर की भूमिका में दिख रहे हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कौशिक इन कलाकारों के साथ आगे भी कुछ नया एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो के दौरान बीच-बीच में कई बार दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट होते हैं, तो कभी 360 डिग्री में यूटर्न लेती कहानी का वह पड़ाव, जो दर्शकों को इमोशनल भी करता है।

---------------------------------------------------------------------
15 साल पहले लिए वचन के कारण मुसीबत में फंसी महक
---------------------------------------------------------------------
(बैकग्राउंड)
मधुर (अनूप सोनी) और महक (मोनिशा सिंह कटियाल) की शादी को 15 साल हो चुके हैं। दोनों हमेशा छोटे-छोटे बातों पर आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। इनके इस रोज के झगड़े से तंग आकर इनकी छोटी बच्ची ने बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई करने का फैसला किया है। अब वह इन दोनों से दूर बोर्डिंग स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रही है।
-------------------------------------------------------------
(स्टोरी)
तकरीबन 50 मिनट के इस ड्रामे की शुरुआत मधुर और उसकी पत्नी महक की शादी के 15वें सालगिरह से होती है। महक तब मुसीबत में पर जाती है जब अचानक ही उसके घर दक्क्ष (विनय जैन) आ पहुंचता है। दक्क्ष महक का प्रेमी है, लेकिन उसका प्यार एकतरफा है। दरअसल, मधुर और दक्क्ष दोनों को शुरू से ही महक से प्यार है। लेकिन महक दोनों को लेकर कनफ्यूज्ड थी। वह दक्क्ष से थोड़ा ज्यादा मधुर को चाहती थी। महक ने दक्क्ष के प्रोपोजल को यह कहते हुए टाल दिया था कि उसे मधुर के साथ 15 साल का वक्त चाहिए। अगर तय समय के बाद वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं रहे तो वह दक्क्ष के साथ चलने को तैयार रहेगी। दक्क्ष को दिए इस वचन के कारण महक अब मुसीबतों से घिरी है। क्योंकि 15 साल पूरा होने के बाद अब वह उसके किये वादे को याद दिलाने वापस आ गया है।

इन सबसे बेखबर मधुर सेट पर इस बात से हैरान और परेशान दिखता है। क्योंकि एक अंजान शख्स उसकी वाईफ को अपने साथ ले जाने की बात कर रहा है। मधुर घबरा जाता है और यह दिखाने की कोशिश करता है कि महक और वो दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन, महक की नासमझी का फायदा उठाकर दक्क्ष दोनों को आपस में लड़ने-झगड़ने पर मजबूर कर देता है। जिससे मधुर के सभी प्रयास विफल हो जाते हैं। अंत में दक्क्ष दोनों के साथ केबीसी जैसा एक गेम खेलता है। शर्त के अनुसार दो राउंड के इस गेम में इन जोड़ों को किसी एक राउंड में जीत दर्ज करनी होती है। ऐसा करने पर दक्क्ष महक को मधुर के पास छोड़ वापस चला जाएगा। और अगर दोनों हारते हैं तो महक को दक्क्ष के साथ जाना पड़ेगा।

लेकिन, मधुर और महक गेम के दोनों राउंड में हार जाते हैं। शर्त के अनुसार दक्क्ष महक को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार दिखता है। महक बैग पैक कर चुकी होती है। लेकिन, उसके सामने असमंजसता की स्थिति होती है। अब यानी, 15 साल बाद उसका अपना परिवार है। वह इन सबको छोड़ नहीं जा सकती। कहानी का यह पड़ाव भावुक कर देता है। कई दर्शकों के आंख नम हो जाते हैं। मगर इसके आगे स्टोरी कमजोर पड़ती नजर आती है। महक दक्क्ष को कन्विंस करने की कोशिश करती है। दक्क्ष को महक के हालात पर तरस आ जाता है। वह दो राउंड के गेम के बाद भी महक और मधुर को कई मौके देता है।

अंतिम मौके के रूप में दोनों को अपनी छोटी बेटी को साथ में रहकर पढ़ने के लिए राजी करवाना था। दोनों बच्ची को फोन लगाते हैं और मनाने की पूरजोर कोशिश करते हैं। मगर वह इस शर्त के साथ आने को राजी थी कि पहले एक महीने दोनों साथ में बिना लड़े-झगड़े रहकर दिखाएं। इस बात पर मधुर रोते हुए कहता है, "बेटा, हम दोनों का साथ रहना ही तुम्हारे यहां आने पर टिका है।"

जहां इन दृश्यों को देख दक्क्ष को भी इमोशनल होना चाहिए था, मगर वह बिना कोई एक्सप्रेशन दिए महक को छोड़ वापस जाने लगता है। जाते-जाते वह महक से पूछता है कि अब उसे मधुर के साथ और कितना वक्त चाहिए? इस पर महक के मुंह से "15 साल और" निकल जाता है। फिर वह हरबड़ाहट में सुधार करती हुई 25 साल बोलती है। इस पर मधुर झल्ला उठता है। वह महक से पूछता है कि इसे टाईम ही क्यों देना? इस तरह इमोशनल दृश्यों के बीच कॉमेडी झोंकने का भी प्रयास किया गया है। लेकिन, दक्क्ष के कैरेक्टर में विनय बहुत फिट नहीं दिखें। जिसके कारण कहानी की अंतिम कड़ी कमजोर पड़ती दिखी।

-------------------------------------------------------------
(रिव्यू)
इस नाटक की कहानी का शुरूआत और बीच का पड़ाव दोनों मजबूत है। लेकिन, अंतिम कड़ी कमजोर पड़ती दिखती है। महक की रोल निभा रही मोनिशा ने यह जाहिर नहीं होने दिया कि वह पहली बार मंच पर अभिनय कर रही हैं। एक कन्फ्यूज्ड और थोड़ी नासमझ वाईफ की रोल में वे एकदम फिट दिखीं। उनके किरदार में आज की नारी और उसके मन में क्या चल रही है, के सारे रंग दिखे। मधुर के कैरेक्टर के जरिए अनुप सोनी ने कॉमेडी में पहली बार एंट्री मारी है। इससे पहले तक उन्हें पर्दे पर गंभीर भूमिका में देखा जाता रहा है। उनका किरदार एक गैर जिम्मेदार लेकिन अपने परिवार से बेइंतेहां प्यार करने वाले पति और एक बच्ची का पिता है। जिसे अपनी बेटी के सही उम्र तक की जानकारी नहीं है। अनुप के इस नए अवतार को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं दक्क्ष की भूमिका में विनय जैन लगभग चार साल बाद पर्दे पर वापसी करते नजर आए। दक्क्ष नाटक का एक ऐसा किरदार है जो शादीशुदा जोड़े के बीच आपसी झगड़े और तूतू-मैंमैं से रिश्तों में आयी करवाहट का फायदा उठाना चाहता है। शुरू में तो वह काफी सख्त दिखता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है वह नरम पड़ने लगता है। सेट पर परफॉर्म करते हुए विनय की शुरूआत जबरदस्त रही। मगर उसके बाद के दृश्यों में वे कहीं-कहीं चूकते भी नजर आए।

-------------------------------------------------------------
(इंटरव्यू)
-------------------------------------------------------------
(अतुल सत्य कौशिक)
शो के डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक कहते हैं कि हमनें अब तक माइथोलोजिकल, म्युजिकल और सस्पेंस पर आधारित शो किया था। फैमिली कॉमेडी पर बड़े कलाकार के साथ यह हमारा पहला प्रयोग है। पहली बार यह शो 12 फरवरी को मुम्बई और 19 फरवरी को दिल्ली में लांच किया गया था। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए हमने इसे दोहराने का फैसला किया है। जिसमें 29 अप्रैल को दिल्ली में शो का बैक टू बैक 8वां मंचन किया गया। इसके बाद हम इसे इंदौर, बैंगलोर, कोलकाता और अहमदाबाद में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे इस शो को ऑल ओवर इंडिया में लेकर जाएंगे।
-------------------------------------------------------------
(अनूप सोनी)
अभिनेता अनूप सोनी कहते हैं कि इस नाटक को करने से मुझे एक अभिनेता के रूप में अपने कॉमिक पक्ष को एक्सप्लोर करने का अवसर मिला। हर अभिनेता सभी शैलियों को एक्सप्लोर करना चाहता है।
-------------------------------------------------------------
(मोनिशा)
मोनिशा कहती हैं कि इससे पहले उन्होंने कभी किसी स्टेज पर परफॉर्म नहीं किया। अनुप सोनी जैसे ऐक्टर के साथ यह उनका पहला स्टेज शो था। हालांकि, दोनों एक दूसरे को 22 सालों से जानते हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। मोनिशा ने डायरेक्टर कौशिक के साथ पिछले साल ही भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित ऑन ए डार्क विन्ट्री नाइट में काम किया था। ऑडिबल पर सुने जाने वाले इस पोडकास्ट में जहां कौशिक ने वॉइसओवर दी, वहीं मोनिशा ने इसे प्रोड्यूस किया था।
-------------------------------------------------------------
(विनय जैन)
अभिनेता विनय जैन कहते हैं कि लगभग चार साल के अंतराल के बाद मंच पर वापस आना रोमांचक है। जब मुझे इस किरदार के लिए ऑफर किया गया, तब मैंने गहराई से पूरी स्टोरी पढ़ी। मैं दक्क्ष की भूमिका में अपनी इस कैरेक्टर को लेकर काफी एक्साइटेड था। यह नाटक देखने लायक होगा। क्योंकि यह न केवल एक कॉमेडी है, बल्कि इसके अंत में एक जबरदस्त मैसेज भी है।