Single Use Plastic Ban in Delhi:दिल्ली में एक जुलाई से 19 प्रकार के पालस्टिक पूर्ण रूप से होंगे बैन ,जानिए क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक?
Single Use Plastic: दिल्ली में 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से बैन लगने जा रहा है। साथ ही लोगों को विभिन्न प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है ।
दिल्ली: जुलाई महीने की पहली तारीख से राजधानी दिल्ली में 19 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर पूर्ण रूप से बैन लगने जा रहा है। साथ ही लोगों को विभिन्न प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है । विशेषज्ञों की माने तो इस अभियान की शुरूआत एक अच्छी पहल है। हालांकि केवल इन 19 प्लास्टिक आइटमस में कमी लाने से प्लास्टिक के यूज में कमी नही आयेगी ,इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा ,जिससे लोग एक जुलाई से होने वाले बदलाव के लिए रेडी रहें। बता दें कि यह सिंगल यूज प्लास्टिक सिर्फ पर्यावरण को ही नहीं बल्कि व्यक्ति के शरीर को भी नुकसान पहुंचाती है ,लोगों को इस बारे में जागरुक होने की जरूरत है।
क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक( What is Single Use Plastic?)
एक बार इस्तमाल होने वाले प्लास्टिक की मैन्युफैक्चरिंग कुछ इस तरह से की जाती है कि , इसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंका जा सके। इनमें कुछ इस प्रकार के आइटम जैसे स्ट्रा से लेकर डिस्पोजेबल सीरिंज सब शामिल हैं। भारत में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन संशोधित नियम करने या रिसाइकिल करने से पहले एक मकसद से केवल एक बार ही उपयोग में लाया जाता हो लेकीन अब इन उत्पादोंपर
पर प्रतिबंध लगने वाला है, 19 सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों की पहचान केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक के निर्देश पर रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक टीम ने की है। समिति के नीति- निर्माताओं के अलावा प्लास्टिक और उससे संबंधित क्षे़त्र में काम करने वाले वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधार्थी शामिल हैं। समिति ने किसी प्लास्टिक को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ मानने का दो पैमाना बांटा है – पहला कि उसकी उपयोगिता क्या है और दूसरा, उसका पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ।
इन आइटम्स पर लगेगा बैन
प्रतिबंधित होने वाले प्लास्टिक आइटम कुछ इस प्रकार हैं जिन पर लगाम लगने वाली है ,जैसे बैनर , प्लास्टिक के झंडे, लॉलीपॉप की डंडी, थर्माकोल के सजावटी सामान, प्लेट्स, कप, गिलास कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, मिठाई8 के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक और आदि शामिल हैं।