Sidhu Moosewala case: केकड़ा ने बताया था, घर से निकल गया है मूसेवाला और कोई सिक्योरिटी नहीं है
Sidhu Moosewala Murder Case: पुलिस ने अदालत को बताया कि वह जांच में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा उसका रिमांड बढ़ाया जाए। जिसके बाद अदालत ने केकड़ा को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
शनिवार को रिमांड खत्म होने के बाद मानसा कोर्ट में केकड़ा को पेश किया गया। हालांकि कोर्ट से पुलिस ने केकड़ा के रिमांड की मांग की है। पुलिस ने कहा कि केकड़ा इस हत्याकांड का मुख्य किरदार है, उसी ने मूसेवाला की रेकी की और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ को जानकारी दी।
4 आरोपित का रिमांड बढ़ा, 5 न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने शनिवार को रेकी करने और शूटरों का साथ देने के आरोप में 9 आरोपित को कोर्ट में पेश किया है। मनसा कोर्ट ने चार आरोपित के रिमांड में बढ़ोतरी की है और बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को अदालत में पेश किए गए मनप्रीत मन्ना, मनप्रीत भाऊ, सारज मिंटू प्रभदीप पब्बी और चेतन को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। वहीं संदीप केकड़ा, मोनू डागर, पवन बिश्नोई और नसीब खान के रिमांड में बढ़ोतरी करते हुए अदालत ने सभी को 15 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
अब 15 जून तक रिमांड पर
पुलिस ने अदालत को बताया कि वह जांच में ठीक से सहयोग नहीं कर रहा है और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा उसका रिमांड बढ़ाया जाए। जिसके बाद अदालत ने केकड़ा को 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पूछ्ताछ में केकड़ा ने पंजाब पुलिस को बताया है कि मूसे वाला की रेकी की डील 15 हजार में हुई थी और वह कई बार रेकी करने गया था।
संदीप उर्फ केकड़ा है अहम कड़ी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि 13 बार केकड़ा की फ़ोन पर गोल्डी बराड़ से बातचीत हुई थी। जांच में संदीप उर्फ केकड़ा अहम कड़ी बनकर उभरा है। बता दें कि इंटरपोल ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
केकड़ा ने बताया था, घर से निकल गया है मूसेवाला
एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, 29 मई को जिसदिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी उस दिन केकड़ा ही था जिसने गोल्डी बराड़ को यह जानकारी दी थी कि मूसेवाला निकल गया है। उसके साथ कोई सिक्योरिटी नहीं है और वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में भी नहीं है।
नहीं चल पाया है गोली मारने वालों का पता
बता दें कि 29 मई रविवार को पंजाब के मनसा जिले में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा 1 दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी और हमलावरों ने 1 दिन बाद ही इस घटना को अंजाम दे दिया था। पुलिस अब तक गोलियां चलाने वालों तक नहीं पहुंच पाई है। इसके साथ ही पुलिस इस बात का भी पता नहीं लगा पाई है कि वारदात के बाद अल्टो कार छीनकर भाग गए हमलावर मोगा तक तो इसी कार में पहुंचे लेकिन उसके आगे वह किस की सहायता से और कहां गए?