डॉ. विष्णु जिंजा के नेतृत्व में PGIMER चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर, पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में 'Together We Heal' थीम पर आधारित दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विष्णु जिंजा के नेतृत्व में आयोजित यह शिविर पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित रहा और इसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर्स और स्टाफ ने भाग लिया।

April 30, 2025 - 11:58
April 30, 2025 - 13:06
 0
डॉ. विष्णु जिंजा के नेतृत्व में PGIMER चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर, पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित
डॉ. विष्णु जिंजा, एआरडी 2025 के अध्यक्ष, रक्तदान करते हुए।

चंडीगढ़, 30 अप्रैल 2025 — PGIMER (पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), चंडीगढ़ में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय रक्तदान शिविर ने मानवीय सेवा और एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। 'Together We Heal' थीम के तहत आयोजित इस शिविर का नेतृत्व ARD 2025 के अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने किया। इस शिविर को हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया गया था।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने स्वयं रक्तदान करके किया। उन्होंने कहा, "मानवता की सेवा के लिए डॉक्टर सिर्फ ऑपरेशन थिएटर में ही नहीं, बल्कि ऐसे शिविरों के माध्यम से भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।" इस अवसर पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों, रेजिडेंट्स और संस्थान के अन्य स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

डॉ. विष्णु जिंजा ने शिविर के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, "यह रक्तदान शिविर केवल चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि उन निर्दोष लोगों के प्रति हमारी संवेदनात्मक एकजुटता है जिन्होंने आतंक का सामना किया। यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि हम ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट हों और समाज को सकारात्मक ऊर्जा दें।"

PGIMER के विभिन्न विभागों से जुड़े युवा रेजिडेंट डॉक्टर्स की यह पहल सोशल मीडिया और मेडिकल समुदाय में सराही जा रही है। रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वालों को प्रमाणपत्र भी दिए गए, साथ ही 'सेवा ही संकल्प' की भावना को और मजबूत किया गया।

यह शिविर न केवल रक्त की ज़रूरत को पूरा करने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि संवेदनशीलता और एकजुटता जैसे मूल्यों के बिना चिकित्सा जगत अधूरा है।

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.