दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मुहिम चला रहा उजालों संस्था

Ujjalo Sanstha: उजालों संस्था के युवा वालंटियरस ने ‘रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ’ जनजागरूकता अभियान चलाया और रेड लाइट पर लोगों को जागरूक करते हुए सभी से अपील की कि रेड लाइट पर अपने वाहनों के इंजन को बंद करें और दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने में अपना सहयोग दें।

Nov 8, 2023 - 12:10
Nov 8, 2023 - 12:11
 0
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मुहिम चला रहा उजालों संस्था
Ujjalo Sanstha: Delhi Pollution

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उजालों संस्था के युवा वालंटियरस ने ‘रेड लाईट ऑन, गाड़ी ऑफ’ जनजागरूकता अभियान चलाया और रेड लाइट पर लोगों को जागरूक करते हुए सभी से अपील की कि रेड लाइट पर अपने वाहनों के इंजन को बंद करें और दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर करने में अपना सहयोग दें। साथ ही मास्क भी बांटे और ये मैसेज भी दिया कि जितने ज्यादा लोग पौधे लगाएंगे उतनी ही जल्दी दिल्ली का वातावरण स्वच्छ हो पाएगा

 

वहीं इस दौरान अनूप, मुस्कान,आथिरा ,काजल ,सत्येंद्र, प्रियनंदन ने पोस्टर हाथ में लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उजालों संस्था के संस्थापक अंकित डोरवाल ने बताया कि सरकारी पहल के साथ-साथ आम लोगों का भी आगे आना महत्वपूर्ण है और सबसे अनुरोध किया कि जब भी संभव हो, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने का प्रयास करें। यदि आपके गंतव्य तक सीधी मेट्रो लाइन या सीधी बस रूट है, तो अपने इंटरनल कंब्शन इंजन (आईसीई) वाहन पर अकेले यात्रा करने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट चुनें, जिससे सड़क पर कम वाहनों के चलते कम उत्सर्जन होगा, जिससे प्रदूषण भी कम होगा।

 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.