Home remedies for dry skin: स्किनडैमेज से बचने के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज और देखें चमत्कारी लाभ

Remedies for dry skin: ड्राई और रफ स्किन से न केवल सुंदरता कम हो जाती है और इससे उम्र भी बड़ी लगने लगती है।

June 3, 2022 - 19:30
June 4, 2022 - 19:52
 0
Home remedies for dry skin: स्किनडैमेज से बचने के लिए ट्राई करें ये होम रेमेडीज और देखें चमत्कारी लाभ
Remedies for dry skin

गर्मियों में डायरेक्ट धूप और धूल से स्किन सनडैमेज हो जाती है, जिसके चलते टैनिंग होने के साथ स्किन अपना ग्लो खो देती है ऐसे में ट्राय करे ये होम रेमेडीज और स्किन डैमेज को कहे बाय!

नींबू (lemon) :

नींबू में मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड स्किन सन टैनिंग को दूर करने में काफ़ी कारगर है। नींबू के रस को शहद या पानी में मिलाकर चेहरे को स्किन पर लगाएं और इसे 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चहेरे को साफ़ और ठंडे पानी से धोलें। ऐसे लगातार करने से कुछ हफ्तों में ही चेहरे की टेनिंग कम होने लगती है।

दही ( curd):

दही में मौजूद प्राकृतिक पोषक विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे तत्व चहेरे की त्वचा के लिए काफी लाभकरी होते है। चहेरे की टैनिंग को दूर करने के लिए 2 बड़े चम्मच दही को फेट कर चहेरे पर लगाकर 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दे, आप चाहे तो इस पेस्ट में चावल का आटा भी मिला सकते हैं। ऐसा करने से धाही चहेरे को टैनिंग के साथ साथ चहेरे की त्वचा को भी चमका देगी।

हल्दी (turmeric):

हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट बढ़ता है। जो चहेरे की टैनिंग व हर प्रकार की प्रॉब्लम्स को दूर करने में कारगर है। 2 चम्मच हल्दी और ताज़े नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चहेरे पर लगाकर 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से साफ कर लें। सप्ताह में यह प्रक्रिया 2 या 3 बार दोहराएं, जिससे जल्द ही चहेरे की टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा।

बेसन (gram flour):

बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा की अशुद्धियों के साथ-साथ टैन्ड त्वचा कोशिकाओं को भी हटाता है। बेसन को शहद या ठंडे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं और थोड़े समय बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। ऐसा लगातार करने से कुछ समय में टैनिंग कम होने लगेगी और यह पेस्ट चेहरे की हाईपर पिग्मेंटेशन को भी हल्का करने में मदद करेगा।

टमाटर (tomato):

टमाटर का रस साइट्रिक एसिड और साथ ही विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो त्वचा को साफ करने वाले गुणों में लाभकारी है। टमाटर के रस से चेहरे पर 15 से 20 मिनट मसाज करें। ऐसा सप्ताह में 2 बार लगातार करने से चेहरे के हर प्रकार के धब्बे या टैनिंग कम होने लगेगी।

कच्चा दूध (raw milk):

दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व हैं जैसे विटामिन ए, बी 2, बी 12, डी के साथ-साथ पोटेशियम, कैल्शियम होते हैं, जो त्वचा को गहराई से साफ़ करते हैं। कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय तक ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। ऐसा कुछ सप्ताहों तक दोहराएं, जिससे चेहरे की टैनिंग कम होने लगेगी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.