Delhi Government bureaucracy: दिल्ली मुख्य सचिव पर लगे आरोपों को लेकर एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन आया सामने, उपराज्यपाल से की निष्पक्ष जांच की मांग

दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव उमेश बत्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उपराज्यपाल से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच कमिटी की रिपोर्ट आने तक किसी भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जानी चाहिए। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा इन अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल कमज़ोर होता है।

May 24, 2023 - 01:01
May 28, 2023 - 05:44
 0
Delhi Government bureaucracy: दिल्ली मुख्य सचिव पर लगे आरोपों को लेकर एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन आया सामने, उपराज्यपाल से की निष्पक्ष जांच की मांग
Delhi-Government-bureaucracy-Employees-Welfare-Association

Delhi Government bureaucracy: दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मांग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और अन्य अधिकारियों पर लगे आरोपों के मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और जांच पूरी होने तक अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न हो। दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव उमेश बत्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके उपराज्यपाल से यह मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच कमिटी की रिपोर्ट आने तक किसी भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जानी चाहिए।

उमेश बत्रा का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा इन अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल कमज़ोर होता है और वे अपना काम सच्ची निष्ठा से नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और जांच कमिटी में दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के किसी कर्मचारी/अधिकारी को भी शामिल किया जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि जी अधिकारियों पर आरोप लगे हैं उनमें से एक वरिष्ठ अधिकारी ने पंजाब में रहने वाले अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका भी लगाई है।

क्या है मुद्दा?

दिल्ली के सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से इसकी शिकायत भी की थी।

सौरभ भारद्वाज के अनुसार 16 मई को लोक सेवा बोर्ड की बैठक होनी थी। मुख्य सचिव नरेश कुमार की व्यस्तता के कारण बोर्ड के सभी सदस्यों को रात साढ़े के नौ बजे तक उनका इंतजार करना पड़ा। व्हाट्सऐप पर संदेश भेजने पर नरेश कुमार ने उत्तर दिया की वो आयेंगे।सौरभ भारद्वाज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा, "रात साढ़े नौ बजे जब वह मेरे कार्यालय में आए तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी।''