Rajasthan Government: सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में महंगाई राहत कैंप योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने को कहा
शिविर में ग्रामवासियो द्वारा चिकित्सा कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार लाभ प्राप्त किया गया। मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। वह लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मंगलवार कों उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोली माधोसिंह में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाने के लिए लगाए गए महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया।मंत्री आंजना ने राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। वह लाभार्थियों से रूबरू हुए एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं मैं आमजन के हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पंचायत वासियो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया तथा अन्य विभागों की योजनाओं से संबंधित अपने अपने कार्य कराए। सहकारिता मंत्री आंजना के शिविर स्थल पहुचने पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर एवं साफा बांधकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
सहकारिता मंत्री आंजना ने आमजन को शिविर में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। शिविर में ग्रामवासियो द्वारा चिकित्सा कृषि विभाग, बिजली विभाग, पशु पालन विभाग आदि अन्य विभागों से आवश्यकतानुसार लाभ प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राजस्थान सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। महंगाई राहत कैंप को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को एक नियत दिन से विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री आंजना ने लाभार्थियों कोे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड को सौपे।
इस अवसर पर अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, उपसरपंच शंभू लाल कुमावत, छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व उपसरपंच दिनेश धाकड़, रमेश भट्ट, प्यार चंद डांगी, नारायण लाल डांगी, रतन लाल भील, नंद लाल डांगी, सत्यनारायण कुमावत, शांति लाल डांगी, उदयलाल धाकड़, नानालाल धाकड़, दिनेश चंद उपाध्याय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्यामलाल मेनारिया, राहुल सुथार, किशन लाल डांगी, लक्ष्मण सागरिया, राजेश मेघवाल, घनश्याम मेनारिया, ऊकारलाल ब्राह्मण, भगवान लाल मेघवाल, माधु लाल मेघवाल, उदयलाल भील, हिंदू सिंह, भारत सिंह, पहलाद सिंह, दशरथ सिंह, अनोखी लाल भट्ट, चांदमल मेघवाल, श्यामलाल मेघवाल, भगवान सिंह, पन्नालाल ब्राह्मण, मुकेश भट्ट, मोतीलाल धाकड़, पप्पू वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, पप्पू डांगी, कन्हैयालाल बोहरा, मुकेश शर्मा बोराखेड़ी, प्रकाश, संजय उपाध्याय, विजय भट्ट, रामनारायण भट्ट, पथु डांगी, लक्ष्मी नारायण डांगी, सांवरिया, हरिराम डांगी, माधुलाल डांगी, हुक्मीचन्द डागी, मदन धाकड़, रामेश्वर लाल डांगी, भेरू लाल डांगी, रतन लाल कुमावत, रोडू लाल भील, प्रकाश चंद डांगी, लाभचंद धाकड़, अशोक धाकड़, कैलाश चंद डांगी, दिनेश धाकड़, ख्याली लाल डांगी, शान्तिलाल वैष्णव, मांगू माराज, मदन लाल मेघवाल, बगदीराम बलाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।