Rajasthan News: अगले महीने जयपुर में सभा करेंगे अरविंद केजरीवाल
साल के अंत में राजस्थान में चुनाव हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Rajasthan News: साल के अंत में राजस्थान में चुनाव हैं. इसको लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राजस्थान में लगातार काम कर रही है. अपने संगठन को विस्तार देने के क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अगले महीने जयपुर आने वाले हैं. केजरीवाल की जयपुर में सभा होगी. इस सभा के माध्यम से पूरे राजस्थान में घर घर तक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की कवायद तेज की जाएगी. इस बीच संगठन के विस्तार की कवायद जारी रहेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया है कि केजरीवाल की सभा को लेकर करीब 1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक 27 मई को नवनियुक्त 5,026 पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. ज़ल्द ही समारोह की जगह तय कर ली जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं.
सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी...
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों बड़े स्तर पर संगठन में नियुक्तियां की थी. इसके तहत पार्टी की ओर से राजस्थान में 739 ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. यह सूची आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने जारी की थी. उसके साथ ही पालीवाल ने एक प्रदेश सचिव समेत 3 संयुक्त सचिव और 7 प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर की नियुक्त की घोषणा भी की थी. उस दौरान पालीवाल ने कहा पार्टी राजस्थान में सभी 200 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
मार्च में निकली थी तिरंगा यात्रा...
इसी साल मार्च में केजरीवाल जयपुर आये थे. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जयपुर में तिरंगा यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था. इससे पहले साल 2018 में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल प्रदेश के दौरे पर आए थे. यहां जयपुर में उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया था.
15 मई को हनुमानगढ़ में नव संकल्प यात्रा हुई थी...
आम आदमी पार्टी की युवा विंग की ओर से जारी संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में 24 मई को बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इससे पहले 15 मई को हनुमानगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नव संकल्प यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी बेरोजगारी पेपर लीक शहीद युवाओं से जुड़े कई मुद्दे उठा रही है. इन मुद्दों के जरिए युवाओं को आम आदमी पार्टी से जोड़ा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से विधानसभा चुनावों के पास आते ही आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और आप पार्टी के बीच नजदीकी चर्चा में है. ऐसे में इस मुलाकात का फायदा श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ के किसानों को मिलता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली थी पार्टी की सदस्यता...
बता दें कि बीते दिनों आम आदमी पार्टी अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर टेंपो रिक्शा चालकों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. बालोटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि आम आदमी पार्टी की बढती लोकप्रियता से अब विपक्षी दल घबरा गए हैं, कांग्रेस बीजेपी अब अपनी सियासी जमीन खिसकती देख घबराने लगे हैं. सालों से प्रदेश का विकास नहीं हो पाया है और इसके लिए दोनों ही दल ज़िम्मेदार हैं लेकिन अब जनता विकल्प के रुप में आप पार्टी पर अपना विश्वास जता रही है.