Rajasthan News: भरतपुर में बीजेपी नेता ऋषभ बंसल पर जानलेवा हमला, दो मंजिला मकान से हुई पत्थरबाज़ी
Rajasthan News: ज़मीन विवाद को लेकर भरतपुर में भाजपा शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया।

Rajasthan News: ज़मीन विवाद को लेकर भरतपुर में भाजपा शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि एक दो मंजिला मकान की छत से उनके ऊपर पत्थर फेंके गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हमले में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और फेफड़ों में भी गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाजुक होने पर उन्हें भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वे फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
जमीन खरीद को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ बंसल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी, जिसका उनके पड़ोसियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। इस जमीन को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और आपसी विवाद हो चुके थे। विवाद को सुलझाने के लिए समझाइश की कोशिशें भी हुईं, लेकिन मामला नहीं सुलझा।
मौके पर पहुंचते ही हुआ हमला
रविवार शाम जब ऋषभ बंसल जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और देखते ही देखते दो मंजिला मकान की छत से उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। पहले उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर शिफ्ट किया गया।
पुलिस में अब तक शिकायत दर्ज नहीं
कोतवाली थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Upcoming IPO Details: कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है आईपीओ, 37 लाख शेयर होंगे जारी, निवेश से पहले जानिए डिटेल्स…
- अमृतसर में होने वाली ट्रासजेंडर परेड हुई स्थगित
- निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की खंगाली जा रही कॉल डिटेल, विजिलेंस ने इन्वेस्ट यूपी से भी मांगी जानकारी
- जल गंगा संवर्धन अभियान: प्रदेश में एक लाख कुओं को रिचार्ज करने का लक्ष्य, डगवेल रिचार्ज विधि से होगा भूजल पुनर्भरण
- एक और सिरफिरे ने भगवान श्रीराम पर की टिप्पणीः पुलिस ने आरोपी फैजान पठान को भेजा जेल, इंस्टाग्राम में नवाब अली के नाम से ID