जाट समाज का डेलीगेशन राजधानी जयपुर में राज्यपाल से मिला, राज्यपाल के सामने रखी महाराजा सूरजमल से जुड़ी मांग
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के नेतृत्व में जाट समाज के डेलीगेशन ने मुलाक़ात कर महाराजा सूरजमल रोड (बी-2 बाइपास) जयपुर पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा व “महाराजा सूरजमल म्यूज़ियम” बनवाने की माँग की।
जयपुर। आज राजधानी जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के डेलीगेशन ने राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागडे से राज़ भवन में की स्नेहिल मुलाक़ात की। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के नेतृत्व में जाट समाज के डेलीगेशन ने मुलाक़ात कर महाराजा सूरजमल रोड (बी-2 बाइपास) जयपुर पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा व “महाराजा सूरजमल म्यूज़ियम” बनवाने की माँग की।
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने बताया कि महाराजा सूरजमल का जयपुर से रहाँ हैं पुराना नाता। महाराजा सूरजमल का राजधानी जयपुर में नहीं है कोई भी स्मारक व म्यूज़ियम। महाराजा सूरजमल ने अन्याय व अत्याचार के खिलाफ व देश धर्म की रक्षा के लिए सैकड़ों युद्ध लड़े व सभी जीते। महाराजा सूरजमल का इतिहास गौरवान्वित व गौरवशाली रहाँ हैं। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का 150 देशों में है सामाजिक नेटवर्क। अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद सामाजिक भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के लिए पंद्रह सालों से पुरी दुनिया भर में ऐतिहासिक कार्य कर रही है
इस दौरान डेलीगेशन में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामावतार पलसानिया, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संरक्षक मदन सिंह फंडन, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश प्रतिनिधि इंद्रराज पलसानिया, अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के सदस्य रमेश जाजुंदा, मंगल डागर, राजेश चौधरी सहित डेलीगेशन मुलाक़ात करने पहुँचे।