UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, इशिता किशोर ने किया टॉप
यूपीएससी ने नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें इशिता किशोर ने टॉप किया है. टॉप 4 में लड़कियां ही हैं.
UPSC results: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर की भी लिस्ट जारी की गई है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे. चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया. जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है, जिसमें 613 पुरुष और 320 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स सामान्य, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
1011 पदों पर भर्ती...
UPSC ने सिविल सर्विस सेवा परीक्षा 2022 के तहत IAS, IPS सहित 1011 पदों पर भर्ती निकाली है. UPSC द्वारा घोषित सिविल सेवा मेन 2022 रिज़ल्ट के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके फ़ाइनल और तीसरा फ़ेज़ 18 मई 2023 को समाप्त हुआ था. बता दें कि UPSC ने 03 चरणों में सिविल सेवा 2022 के उम्मीदवारों के पर्सनल इंटरव्यू किए थे. UPSC CSE की प्री परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और परिणाम 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इंटरव्यू 18 मई को समाप्त हुए थे. इस परीक्षा के लिए कुल 11,35,697 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,73,735 परीक्षार्थी ही प्री की परीक्षा में शामिल हुए थे.
रिज़ल्ट चेक करने की प्रक्रिया...
रिज़ल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें UPSC, CSE मुख्य परिणाम 2022 (अंतिम) लिखा हो. अब स्क्रीन पर एक PDF फ़ाइल खुलेगी. PDF फ़ाइल में UPSC सिविल सेवा मेन फाइनल रिजल्ट 2022 होगा. मेरिट लिस्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
टॉप 4 में लड़कियां...
इस वर्ष सिविल सर्विस परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 4 पोजिशंस पर लड़कियां काबिज़ हैं.
जामिया आरसीए के 23 छात्र...
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में जामिया आरसीए के 23 छात्र मेरिट लिस्ट में हैं. बता दें कि एससी, एसटी, महिला और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के लिए जामिया की आवासीय मुफ्त कोचिंग के कुल 23 छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा मेरिट लिस्ट 2022 में जगह बनाई है. इन 23 में से 12 लड़कियां और 11 लड़के हैं.