G-20 summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे रोम, करेंगे स्कॉटलैंड और ग्लास्गो का भी रुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित होने वाले G-20 शिखर बैठक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित होने वाले G-20 शिखर बैठक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पांच दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। उनकी यात्रा का पहला पड़ाव इटली होगा जिसके बाद वे स्कॉटलैंड और ग्लास्गो भी जायेंगे। रोम में वे कोरोना महामारी से वैश्विक, आर्थिक और स्वास्थ्य सुधार पर बात करेंगे वहीं ग्लास्गो में वे कार्बन स्पेस, जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से निपटने की रणनीति पर बातचीत करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मोदी ने अपनी इस यात्रा के बारे में सूचना पहले ही दे दी थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बयान में कहा था कि, वे इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के द्वारा दिए गए निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी में रहेंगे, साथ ही 1-2 नवंबर तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बुलावे पर ग्लास्गो का रुख करेंगे। बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद G-20 दुनिया के बड़े राजनेताओं का होने वाला पहला सम्मेलन है। मोदी अपनी यात्रा के दौरान दुनिया के दिग्गज नेताओं से तो मुलाकात करेंगे ही साथ में अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मिलेंगे जिनके साथ द्वि-पक्षीय मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।
शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के बाद वे UNFCCC यानी संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के जलवायु परिवर्तन के लिए होने वाली पार्टियों के 26वें सम्मेलन यानी COP-26 में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को ग्लास्गो में आयोजित किया जाएगा। COP-26 में वे सभी स्टेकहोल्डर देशों के नेताओं और इंटर-गवर्नमेंट संगठनों से मुलाकात करेंगे जिससे भविष्य में विकास की गुंजाइश बढ़ सकती है।