भारत के खिलाफ यूएन में ज़हर उगल रहे इमरान खान की स्नेहा दुबे ने लगाई क्लास
इमरान खान ने फिर कहा, कश्मीर में मानव अधिकारों का उल्लंघन करती है भारतीय सेना, फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने दिया मुंह तोड़ जवाब।
यूं तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन भारत के खिलाफ आग उगलते रहते है लेकिन इस बार जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में उन्होंने भारत को कश्मीर मुद्दे पर घेरने की कोशिश की तो जवाब में भारतीय फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने उन्हें खूब लताड़ा। दरअसल, इमरान यूएन में बढ़ते इस्लामोफोबिया पर चर्चा कर रहे थे जिसमें उन्होंने भारत पर तंज करते हुए बीजेपी व आरएसएस पर निशाना साधने का प्रयास किया। इमरान ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत में इस्लामोफोबिया का राज है। वे आगे बोले, "आरएसएस - बीजेपी की फैलाई नफरत से भरी हिंदुत्व की विचारधारा ने देश के 20 करोड़ मुस्लिमों के खिलाफ डर और हिंसा का राज कायम कर दिया है"।
वे यहीं नहीं रुके, भारतीय सेना पर मानवाधिकार के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए इमरान ने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद से ही कश्मीर को दुनिया से काटकर अलग रखने की कोशिश की गई। कश्मीर के सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया साथ ही मीडिया और इंटरनेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
वहीं भारतीय फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने अपने माकूल जवाब से इमरान को बुरी तरह धो डाला। स्नेहा ने अपने जवाब में कहा कि पूरा विश्व यह जानता है कि पाकिस्तान की नीति हमेशा से ही आतंकियों को पनाह, मदद और सहारा देने की रही है। साथ ही अमेरिका में हुए 9/11 हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को भी पाकिस्तान ने ही जगह दी थी जिसे आज पाकिस्तानी सरकार शहीद का दर्जा देती है। पाकिस्तान आतंकवाद को सही साबित करना चाहता है जिसे आधुनिक दुनिया में स्वीकृति नहीं दी जा सकती।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्नेहा दुबे 2011 बैच की आईएफएस अधिकारी है। गोवा की रहने वाली स्नेहा ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करली थी,जिसके बाद उन्हें दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सीपीएसयू योजना में एनटीपीसी की जीत, जानिए क्या जीता एनटीपीसी ने