राजस्थान के अलग-अलग शहरों से सात लोग गिरफ्तार, रीट परीक्षा में धांधली करने की थी तैयारी

राजस्थान में 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की परीक्षा होनी है। जिसमें हर तरह की धांधली को रोकने की कोशिश की जा रही है।

September 25, 2021 - 15:29
January 5, 2022 - 13:02
 0
राजस्थान के अलग-अलग शहरों से सात लोग गिरफ्तार, रीट परीक्षा में धांधली करने की थी तैयारी
logo of REET exams

RAJASTHAN,
राजस्थान में रविवार 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) होनी है। जिसमें हर तरह की धांधली को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के दो अलग-अलग जगहों से सात लोगों को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस ने कहा है कि इन लोगों पर परीक्षा में फर्जीवाड़ा और परीक्षा में नकल करवाने के आरोप हैं। तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से लाखों रुपये और कुछ डायरियाँ मिली हैं, जिसमें करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है।

16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे रीट में:

आपको बता दें कि राजस्थान में 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)की परीक्षा होनी है। 
यह परीक्षा तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस साल इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा में नकली परीक्षार्थी बैठा कर पास कराने वाले गिरोह के चार आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने दौसा शहर से गिरफ्तार किया है, और इनके पास से 5 लाख से ज्यादा का नकद बरामद किया है। दौसा शहर के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के मोबाइल से रीट परीक्षा से जुड़े चैट और कुछ रिकार्डिंग मिले हैं। उनकी चैट में रीट के अलावा भी कई परीक्षाओं में धांधली करने की बात सामने आयी है और, करोड़ों रुपये के लेन-देन का सबूत मिला है।

कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं तार:

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंध कई कोचिंग संस्थानों और शिक्षकों से होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बारे में आरोपियों से पुछा जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ सीकर पुलिस ने भी रीट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने वाले समुह के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीकर पुलिस ने आरोपियों की पहचान हेमंत, सुरेश यादव और अशोक मील के रूप में की है। आरोपी परीक्षा का पेपर लीक करवाने या परीक्षा में पास कराने के लिए 7 लाख से 15 लाख तक की मोटी रकम वसूल करते थे। सीकर पुलिस ने बताया कि गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार देर रात अलग-अलग ठिकाने से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

असली मास्टरमाइंड की चल रही है तलाश:

थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि शुरूवाती जांच में अभी एजेंट की बात सामने आई है। पुलिस इस गैंग के मुख्य आरोपी तक पहुँचने के लिए पुछताछ कर रही है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि आरोपी सुरेश यादव रानोली में रोजगार सेंटर चलाता है, जबकि हेमंत डिफेंस एकेडमी चलाता है, और तीसरा आरोपी अशोक मील प्राइवेट कॉपरेटिव सोसायटी का संचालक है।

क्या है रीट परीक्षा?

राजस्थान में 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)की परीक्षा होनी है। यह परीक्षा तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए ली जाती है। इस साल इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। रीट की परीक्षा लगभग 4000 सेंटरों पर होने वाली है। राजस्थान सरकार ने वार्निंग दी है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मी पेपर ऑउट करने या किसी को नकल कराने में मद्द करते पाया गया तो उसे सीधे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी बनी आईएएस- जानिए कौन-कौन शामिल है टॉप 10 की रैंक में

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.