नवाब मलिक ने लगाये समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा वानखेड़े की नौकरी खतरे में

नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लगाया था कि उनके दामाद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन अदालत ने कहा कि उसके पास से कोई भी ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। बल्कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जो बरामद किया था वो हर्बल तम्बाकू थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को इतनी भी समझ नहीं है।

Oct 23, 2021 - 07:22
December 10, 2021 - 11:46
 0
नवाब मलिक ने लगाये समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा वानखेड़े की नौकरी खतरे में
Image Source -Hi india

महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) के काबिल अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद से नवाब मलिक लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। जिसके जवाब में गुरुवार को समीर वानखेड़े ने अपना पक्ष रखा।

ऐसे में यह जानना अहम है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं और समीर वानखेड़े ने उसके जवाब में क्या कहा है?

1. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े मालदीव और दुबई जाकर फिल्मी कलाकारों से हफ्ता वसूली करते हैं। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि जब कोरोना काल के वक्त पूरा बॉलीवुड मालदीव में था तब समीर वानखेड़े भी वहां गए थे।

वहीं इस आरोप के जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं दुबई कभी नहीं गया हूं। नवाब मलिक चाहें तो मेरा पासपोर्ट चेक करवा सकते हैं। मैं मालदीव जरूर गया था लेकिन मैं सरकार से छुट्टी लेकर अपने परिवार वालों के साथ गया था। फिल्मी कलाकारों से हफ्ता वसूली वाले इल्जाम बेकार हैं।

2. नवाब मलिक ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें नवाब मलिक ने कहा है कि यह तस्वीरें 10 अक्टूबर 2020 की हैं। मलिक ने कहा है कि यह तस्वीर समीर वानखेड़े की है जो दुबई के ग्रैंड हयात होटल में खीचीं गई थी।

इसके जवाब में समीर वानखेडे़ ने कहा है कि जो तस्वीरें नवाब मलिक ने शेयर की हैं वो दुबई की नहीं बल्कि मुंबई की हैं। मैं उस दिन ड्यूटी पर था और रिया चक्रवर्ती मामले की जांच में लगा हुआ था।


3.नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े की नौकरी खतरें में है और एक साल के भीतर समीर वानखेड़े की नौकरी चली जाएगी। समीर वानखेड़े के खिलाफ मेरे पास बहुत सारे सबूत हैं, जिसे आगे चलकर मैं सब के सामने रखूंगा जिसके बाद समीर वानखेड़े की नौकरी खत्म हो जाएगी और उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी।


इसके जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा कि मैं एक छोटा सा सरकारी नौकर हूं,और मेरा जो काम है मैं उसे ईमानदारी से करता हूँ। ड्रग्स कारोबारियों, ड्रग्स बेचने वालों और उसका सेवन करने वालों को पकड़ना ही मेरा काम है। अगर मेरे काम से नवाब मलिक इतने परेशान हैं और वह मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करता हूँ।

4.नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा कि समीर वानखेड़े फर्जी कार्रवाई करते हैं और लोगों को डराकर करोड़ों रूपये की हफ्ता वसूली की तैयारी में लगे रहते हैं 

समीर वानखेड़े ने कहा कि बहुत दिनों से मुझ पर और मेरे परिवार पर नवाब मलिक लगातार पर्सनल अटैक कर रहे हैं। वह एक महाराष्ट्र के नामी नेता हैं, और मैं एक मामूली सा सरकारी नौकर फिर भी मैं उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करूंगा।

4.नवाब मलिक ने फ्लेचर पटेल को समीर वानखेड़े का परिवारिक मित्र बताया है और कहा कि समीर वानखेड़े ने फ्लेचर पटेल को कई और भी मामलों में पंच विटनेस बनाया है।

इस आरोप पर फ्लेचर पटेल ने खुद सफाई दी और कहा कि वो समीर वानखेड़े को बचपन से जानते हैं। फ्लेचर पटेल एक पूर्व सैनिक हैं और पुलिस की मदद के लिए ऐसा करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।
फ्लेचर पटेल ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अच्छे कामों से नवाब मालिक को काफी परेशानी हो रही है।

5.नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर यह भी आरोप लगाया है कि जिस दिन क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेड किया था। उस दिन बीजेपी नेता मोहित कंबोज के साले को समीर वानखेड़े ने बीजेपी नेताओं के दबाव में आकर छोड़ दिया था। नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में 8 नहीं बल्कि 11 आरोपी पकड़े गए थे।

इस आरोप पर समीर वानखेड़े ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो किसी के कहने पर काम नहीं करता। क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रेड में 8 नहीं बल्कि 14 लोगों को पकड़ा गया था। उसमें से 6 लोगों को पुछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला था।

यह भी पढ़े:चर्च के अधिकारियों पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप,बजरंग दल के लोगों ने चर्च में गाया भजन

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com