पूछताछ के लिए देरी से पहुंची अनन्या, समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर देरी से पहुंची अदाकारा अनन्या पांडे की जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने लगाई क्लास, कहा, यह सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है आपका प्रोडक्शन हाउस नहीं।

Oct 23, 2021 - 12:49
December 10, 2021 - 11:46
 0
पूछताछ के लिए देरी से पहुंची अनन्या, समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार
Image source: indiatoday.in

ड्रग्स के मामलों के चलते एनसीबी लगातार बॉलीवुड से एक के बाद एक गिरफ्तारियां करने में लगा हुआ है। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी तक जमानत मिली भी नही थी की इस केस में बॉलीवुड की एक और अदाकारा और स्टारकिड का नाम जुड़ गया है। अब ड्रग्स के मामले में एनसीबी के निशाने पर अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे है। दरअसल, आर्यन खान के साथ उनकी एक चैट सामने आई है जिसमें गांजे को लेकर अनन्या और आर्यन के बीच बातचीत हुईं थी, ऐसा बताया जा रहा है। चैट में आर्यन पूछ रहे थे कि क्या गांजे का कुछ जुगाड़ हो सकता है? जिस पर अनन्या ने जवाब देते हुए कहा था कि मैं अरेंज कर दूंगी। 

चैट के सामने आते ही एनसीबी ने अनन्या को नोटिस भेज, उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया। शुक्रवार को लगभग 4 घंटे उनसे इस मामले में पूछताछ की गई। आपको बता दें कि, अनन्या को जब दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वे दिए गए समय से 3 घंटे लेट पहुंची, जिस कारण एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उन्हें फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि, "आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं। अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं। ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पहुंच जाया करो।"


सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक, अनन्या पूछताछ के वक्त काफी कन्फ्यूज नजर आई। कई प्रश्नों को तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि उन्हें अब यह वाकया ठीक से याद नहीं है। आर्यन से गांजे को लेकर की गई बातचीत को भी उन्होंने यह कहकर नजरअंदाज कर दिया कि मैं सिर्फ मजाक कर रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, अनन्या से पूछताछ के कारण आर्यन खान के  लिए परेशानी और भी बढ़ सकती है।