1 जुलाई से एसबीआई  एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा 

एसबीआई बैंक ग्राहकों को अब एक माह में बैंक से चार बार से ज्यादा बार पैसा निकालने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

June 29, 2021 - 18:03
December 8, 2021 - 13:58
 0
1 जुलाई से एसबीआई  एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा 

रत का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई अब अपने कैश  निकासी और चेक बुक नियमों में बदलाव करने जा रहा है। 1 जुलाई से अब बैंक ब्रांच और एटीएम से कैश निकालना महंगा हो जाएगा। अब खाता धारकों को 4 बार मुफ़्त लेन-देन के बाद कीमत देनी होगी। 

आइए जानते हैं 1 जुलाई से क्या मुख्य बदलाव होने जा रहें हैं ... 

एटीएम ट्रांजैक्शन में बदलाव: एसबीआई के नए नियमों के अनुसार अब चार  फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक या एटीएम से पैसे निकालने पर,शुल्क लेने का फैसला किया है। उक्त सभी बदलाव एक जुलाई से लागू होंगे। 
कितना चार्ज लगेगा: नए नियमों के तहत अब चार फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक हो या एटीएम कहीं से भी कैश निकालते समय हर ट्रांजैक्शन के 15 रुपये देने होंगे जीएसटी के साथ। वहीं चेक बुक से कैश निकासी की कीमत भी बढ़ा दी गई है अब उसके भी 50 से 75 रुपये लगेंगे । 

चेक बुक के बदलेगें नियम : 1 जुलाई से चेक बुक के नियम भी बदलेंगे 10 पनों की चेक बुक मुफ़्त मिलेगी वहीं 40 चेक लीफ की चेक बुक के 75 रुपये ओर जीएसटी लगेगा ,हालांकि वरिष्ठो को इसमें छूट रहेगी।
आपको बताते चलें की SBI BSBD खाता धारकों को एक फिस्कल ईयर मे केवल 10 चेक लीफ का उपयोग करने पर किसी चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा। इस सीमा से अधिक चेक लीफ का उपयोग करने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।