सनकी तानाशाह द्वारा करवाया गया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गहराया तनाव

किम जोंग उन ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया और इस क्रूज मिसाइल ने करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य पर वार किया इस परीक्षण की वजह से अमेरिका और उत्तर कोरेया के बीच तनाव बढ़ गया है।

September 13, 2021 - 11:15
December 9, 2021 - 11:38
 0
सनकी तानाशाह द्वारा करवाया गया मिसाइल टेस्ट, अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच गहराया तनाव
Kim Jong Un @Wion

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के नेतृत्व में एक क्रूज मिसाइल के परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई । उत्तर कोरेया की मीडिया द्वारा इसकी जानकारी दी गई और साथ ही  यह भी बताया गया कि इस क्रूज मिसाइल ने करीब 1500 किमी दूर अपने लक्ष्य पर वार किया। उत्तर कोरिया ने इस मिसाइल को हथियार के रूप में काफी अहम बताया है। मिसाइल टेस्ट के बाद से ही अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की स्थिति और गंभीर हो गयी है।

जानकारी के अनुसार इस मिसाईल की जांच के समय वहां पर सत्‍तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के नेता मौजूद थे। उसके साथ ही उत्तर कोरिया के रक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक भी मौजूद थे। 

सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी ने जानकारी दी की इस मिसाइल की जांच 11 और 12 सितंबर को हुई। न्यूज़ सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार की क्रूज मिसाइल ने 7,580 सेकेंड की उड़ान भरकर 1500 किमी दूर अपने उद्देश्य पर वार किया। आपको बता दें कि तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी भी दी थी।

अमेरिका के सैन्‍य जनरल ग्‍लेन वानहेर्क ने अपने वहा के पत्रकारों से कहा था की हमारा देश उत्तर कोरिया के किसी भी वार का जवाब देने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले  दक्षिण कोरिया ने भी पहली बार अत्‍याधुनिक किलर पनडुब्‍बी की मदद से समुद्र के नीचे से मिसाइल पर निशान बनाने में सफलता हासिल की थी। यह पनडुब्‍बी एयर इंडिपेंडेंट पावर से लैस है और दुश्‍मन को अपनी भनक दिए बिना कई दिनों तक समुद्र  में छिपी रह सकती है। गैर परमाणु ऊर्जा से चालित यह पनडुब्‍बी KSS-III स्‍टील्‍थ तकनीक से लैस है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.