फिर से उड़ान भरेगी Jet Airways, जानिए कब से शुरू होने जा रही है फ्लाइट

एक लंबे समय से कर्ज संकट से जूझ रही Jet Airways जो आसमान से जमीन पर आ चुकी थी, फिर से एक बार उड़ान भरने की तैयारी में है।

September 13, 2021 - 10:42
December 9, 2021 - 11:37
 0
फिर से उड़ान भरेगी Jet Airways, जानिए कब से शुरू होने जा रही है फ्लाइट
Jet Airways @Hindustan Times

एक लंबे समय से कर्ज संकट से जूझ रही Jet Airways जो आसमान से जमीन पर आ चुकी थी, फिर से एक बार उड़ान भरने की तैयारी में है। जेट एयर के मैनेजमेंट जालान कारलॉक कंसोर्शियम ने उम्मीद जताई है कि Jet Airways साल 2022 की पहली तिमाही में घरेलू डेस्टिनेशन पर फिर से उड़ान भर सकती है। 

सोमवार को जेट एयरवेज की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ उसके कारोबार शुरू करने की प्रक्रिया (AOC) एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के साथ जारी है। जेट एयरवेज की इस प्रक्रिया में Jet Air का रीवैलिडेशन किया जाना है। इसके लिए भारत की संबंधित अथॉरिटी से कंसोर्शियम की बातचीत चल रही है। इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर स्लॉट एलोकेशन तथा एयरपोर्ट इंफ्रा और रात में पार्किंग जैसे मामले शामिल हैं।

नया प्रबंधन:

कैप्टन सुधीर गौर को जेट एयरवेज के दूसरे चरण के ऑपरेशन के लिए जालान कालरॉक कंसोर्शियम ने एक्टिंग सीईओ नियुक्त किया है। पिछले महीने गौर ने देश के प्रमुख एयरपोर्ट का दौरा किया था। उस दौरान वहां की अथॉरिटी के साथ मुलाकात भी की थी। जालान कालरॉक कंसोर्शियम के लीड मेंबर मुरारीलाल जालान से मिली जानकारी के मुताबिक,"जून 2021 में jet airways को NCLT की तरफ से मंजूरी मिली थी। तब से कंसोर्शियम सभी संबंधित अथॉरिटी से बातचीत कर रही है।"

डोमेस्टिक फ्लाइट:

जेट एयरवेज की शुरूवाती योजना साल 2022 की पहली तिमाही तक घरेलू उड़ान शुरू करने की है। डोमेस्टिक उड़ान के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरूवात साल 2022 के तीसरी या चौथी तिमाही से किया जा सकता है। जालान की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, "जेट की योजना आने वाले 3 साल में 50 एयरक्राफ्ट के साथ Jet Airways का ऑपरेशन चलाने की है। जेट का कामकाज आने वाले 5 सालों में 100 एयरक्राफ्ट तक पहुंचाने की योजना है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.