बिहार विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे लालू यादव

लंबे समय बाद पटना लौटे लालू यादव, करेंगे आरजेडी के लिए प्रचार।

Oct 26, 2021 - 16:35
December 10, 2021 - 13:08
 0
बिहार विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करेंगे लालू यादव
Image Source: indiatvnews.com

आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद  यादव लंबे समय के बाद पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही अपना पहला सार्वजनिक बयान देते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा उपचुनावों में आरजेडी के लिए प्रचार करने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने बिहार के कांग्रेस नेताओं पर भी तीखी टिप्पणियां की। दरअसल, रविवार को बिहार आने से पहले लालू ने दिल्ली में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास को स्थानीय भाषा में बेवकूफ कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। साथ ही वे अन्य बिहारी नेताओं को भी छुटभैये कहने से बाज नही आए और बढ़ती महंगाई पर भी बिहार सरकार की जमकर खिंचाई की। 

बता दें कि, कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। लालू के ताजा बयान पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि "राष्ट्रीय स्तर पर साथ और बिहार में गाली देने की राजनीति नहीं चलेगी। जो लोग भी बीजेपी के खिलाफ है उनको राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करना पड़ेगा।"  दरअसल, जहां लालू बिहार में कांग्रेस की खूब किरकिरी कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर उनका साथ भी मांग रहे हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर इकलौता विकल्प बताया था। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग लड़ेंगे। ऐसे में जाहिर सी बात है कि एक दूसरे पर आरोप लगाने की राजनीति तेज होने वाली है। वहीं बुधवार से लालू जनसभाओं को संबोधित करना भी शुरू करेंगे। उन्होंने तारापुर और कुशेश्वर की सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित करते हुए कहा कि, जनता का प्यार ही हमें लंबे समय के बाद बिहार खींच कर लाया है और अब यही प्यार आरजेडी को जिताएगा भी।