दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके की इमारत में लगी आग, परिवार के चारो सदस्यों की हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली के पुरानी सीमापुर इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आज यानी मंगलवार की सुबह आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।
देश की राजधानी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आज यानी मंगलवार की सुबह आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आग इमारत के तीसरे माले पर लगी थी। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, अब तक की शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
सुबह चार बजे मिली खबर:
दिल्ली पुलिस को सुबह चार बजे इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि चारों मृतक एक ही परिवार से थे। दिल्ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
होरीलाल परिवार के सारे सदस्यों की हुई मौत:
बताया जा रहा है कि मकान में होरीलाल का परिवार रहता था। शास्त्री भवन में चपरासी होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायरमेंट मिलने वाला था। वहीं उनकी पत्नी रीना एमसीडी में स्वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा आशू बेरोजगार था जबकि उनकी 18 वर्षीय बेटी रोहिणी पास के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इस हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई। शवों को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है।
इस महीने दिल्ली में आग लगने की यह तीसरी घटना:
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले, उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार स्थित पेपर रोल गोदाम में भयानक आग लग गई थी। जहां 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। उससे पहले, 3 अक्टूबर को पूर्वी दिल्ली के शकरपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में बिजली के मीटर में आग लगी थी जो बाकी कमरों तक फैल गई थी। हालांकि इन दोनो ही हादसों में किसी की मौत नही हुई थी।