सीपीएसयू योजना में एनटीपीसी की जीत, जानिए क्या जीता एनटीपीसी ने
सीपीएसयू योजना के तहत एनटीपीसी ने जीता सबसे बड़ा सौर परियोजना, 1.9 गीगावॉट के साथ सबसे आगे
भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध बिजली उत्पादक कंपनी 'नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड' (एनटीपीसी) ने Central Public Sector Undertaking (CPSU) योजना-2 के तहत 1.9 गीगावॉट जीता है। यह जीत एनटीपीसी ने 5 गीगावॉट निविदा की ट्रांच-3 में हासिल किया है। जिससे हर साल लगभग 3 मिलियन टन से ज्यादा ग्रीन हाउस गैस कार्बनडाईऑक्साईड (CO2) का निष्कासन कम करने में लाभ होगा।
एनटीपीसी इकलौती ऐसी कंपनी है जिसने इतनी बड़ी जीत हासिल की ,और इसके साथ ही एनटीपीसी अब तक 6.3 गीगावॉट से अधिक क्षमता हासिल कर चुकी है। 1.9 गीगावॉट जीत के साथ 2032 तक एनटीपीसी को 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की तैयारी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
Central Public Sector Undertaking (CPSU) परियोजना से आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इस योजना में जरुरी तौर पर घर के सामानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
एनटीपीसी क्या है?
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड' (एनटीपीसी) एक महारत्न कम्पनी है, जो हमारे देश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक अच्छा-खासा नाम है। इसकी स्थापना 7 नवंबर 1945 को नई दिल्ली में हुई, फिलहाल गुरदीप सिंह इसके अध्यक्ष और एमडी है।
यह भी पढ़ें: चीन का बड़ा ऐलान, क्रिप्टोकरेंसी के सभी प्रकार के लेन-देन को घोषित किया अवैध