चीन का बड़ा ऐलान, क्रिप्टोकरेंसी के सभी प्रकार के लेन-देन को घोषित किया अवैध
चाइना के केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा की सभी क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित लेन-देन अवैध होंगे और इन्हें बैन कर दिया जाएगा| चीन ने कहा बिटकोइन और एथेरेम जैसे क्रिप्टोकरेंसी अधिकृत मुद्रा नहीं है, इसलिए यह बाज़ार में नहीं लाई जा सकती। साथ ही चीन में अनाधिकृत तौर पर डिजिटल मुद्रा के उपयोग पर भी पाबंदी लगाने के लिए अभियान शुरू होगा।
पीपलस बैंक ऑफ चाइना ने यह घोषणा अपनी वेबसाईट पर की थी। घोषणा के कुछ ही घंटों बाद बिटकोइन की कीमत 9% से घटकर 41,085 डॉलर हो गई, वहीं एथेरेम की कीमत 10% से घटकर 2,800 डॉलर पहुंच गई। साथ ही इस प्रकार की सारी मुद्राओं में गिरावट देखने को मिली है।
इससे पहले 2013 में भी चाइना ने बिटकॉइन पर पाबंदी लगा दी थी, परंतु इस साल सरकार ने नोटिस जारी करते हुए बिटकॉइन पर पाबंदी लगाई है। इससे यह बात साफ़ है की बिटकॉइन चीनी सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस प्रकार के लेन-देन से सरकार को होने वाले वित्तीय नुकसान अधिक है। चीन द्वारा समय-समय पर बिटकॉइन को लेकर नए-नए नियम जारी किये गए जिस कारण इसकी कीमत में पिछले कुछ समय में बहुत उतार चढ़ाव देखा गया है।
हाल ही में भारत में भी केन्द्रीय बैंक ( रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ) क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन पर चिंता जताई थी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्ता दास ने कहा था कि “केन्द्रीय बैंक बिटकोइन जैसे करेंसी को लेकर बेहद चिंतित है।’’
यह भी पढ़ें: जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस, क्या है 2021 की थीम