भारत के किसान संगठनों ने किया 27 सितंबर को देश बंद का ऐलान, समर्थन के लिए कई राज्यों में करेंगे सभा
किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद करने की ऐलान कर दिया है। विभिन्न राज्यों में सभाएं कर लोगों से कर रहे हैं भारत बंद में किसानों का समर्थन करने की अपील।
पटना के आईएमए हॉल में किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व विधायक व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार झारखंड के प्रभारी राजाराम सिंह आदि मौजुद रहे।
राजाराम ने 27 सितम्बर को भारत बंद में जनता से समर्थन देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने पर तुला हुआ है। यह सरकार देश की हर चीज को बेच देगी। साथ ही उन्होंने कहा किसान आंदोलन को साढ़े नौ माह पूरे हो गए हैं, परंतु मोदी सरकार द्वारा किसानों की मांगों को पूरा करने का कोई इरादा नहीं है, सरकार पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है।
अभी तक 600 किसानों ने अपनी जान दे दी। इसके बावजूद भी किसानों ने इतनी बुरी परस्थिति में भी, दमन व सरकार की हर साजिश का सीधे मुंह जवाब देते हुए आन्दोलन को विभिन्न राज्यों तक फैलाया । अब यह आंदोलन पूरे आम जनता का हो गया है। ये तीनों किसान विरोधी कानून गरीबों के साथ-साथ हर तबके को प्रभावित करने वाले हैं।
27 सितंबर को भारत बंद से दिल्ली के स्टूडेंट्स को होगी परेशानी:
दिल्ली-एनसीआर में लाखों स्टूडेंट्स को परेशानी होने की संभावना हैं क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम 27 सितंबर को होना हैं। परीक्षा दिल्ली-एनसीआर के कई सेंटरों पर होगी। परंतु संयुक्त किसान मोर्चा के मनजीत सिंह राय ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में किसी भी परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को नहीं रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक ई-मेल से प्रधानमंत्री की तस्वीर और नारा हटाने के दिए निर्देश