ब्रांडबैंड का धमाकेदार प्लान जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

हाल ही में ब्रॉडबैंड की सर्विस देने वाली कंपनी JioFiber, Airtel XStream और BSNL जैसी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों के लिए डाटा और कॉलिंग सुविधाओं के अलावा OTT प्लेटफार्म के स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स भी देने जा रही हैं। OTT प्लेटफार्म की सुविधा ब्रॉडबैंड के सर्विस प्लान के साथ मिलेगा।

January 17, 2022 - 15:22
January 18, 2022 - 10:23
 0
ब्रांडबैंड का धमाकेदार प्लान जिसमें नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
ब्रांडबैंड का धमाकेदार प्लान: gettyimages

आज के समय बाजार में एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद है। लेकिन ऐसे में सिर्फ कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ही डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की पेशकश कर रहें है। Airtel XStream, JioFiber और BSNL समेत टेलीकॉम कंपनियां Disney+Hotstar बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रही है जो कि मोबाइल या अन्य डिवाइस तक सीमित हैं। वहीं BSNL का टॉप-टियर ब्रॉडबैंड Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट्स का एक्सेस देती है। तो Airtel के प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान्स में Disney+Hotstar Super और Amazon Prime का एक्सेस मिलता है। JioFiber भी यूजर्स को कई प्लान में ओटीटी बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रहा है। इसके टॉप लेवल ब्रॉडबैंड प्लान में Netflix मेंबरशिप का एक्सेस मिलता है, जिसमें प्लान के हिसाब से बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम बेनिफिट्स शामिल हैं। सिर्फ Jio Fiber इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ही अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Netflix बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रहा है।

Jio यूजर्स 1 माह, 3 माह, 6 माह और 12 माह बेसिस पर अपनी पसंद के ब्रॉडबैंड प्लान की मेंबरशिप ले सकते हैं। JioFiber ने 6 माह प्लान की मेंबरशिप वाले ब्रॉडबैंड प्लान ग्राहकों को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता और 12 माह प्लान को चुनने वाले ग्राहकों को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता देने की पेशकश की है।

JioFiber के 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान

JioFiber के 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 150Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1000 रुपये की कीमत की 14 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है, जिसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5 और Alt Balaji आदि शामिल हैं।

JioFiber का 1499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

JioFiber का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान जिसमें यूज़र्स को 300 Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। अन्य फायदों के तौर पर इस ब्रॉडबैंड प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 15 OTT ऐप्स की फ्री मेंबरशिप दी जाती है, जिसमें Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema और Zee5 बेनिफिट आदि शामिल है।

BSNL का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान BSNL के 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4TB तक का डाटा दिया जाता है। प्लान खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps तक हो जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती हैं। इस प्लान में Disney+ Hotstar की फ्री प्रीमियम मेंबरशिप भी दी जाती है।

JioFiber का 2499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

Jio Fiber के 2499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 500 Mbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। ओटीटी बेनिफिट्स में Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji और JioSaavn का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

JioFiber का 3999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान

JioFiber के 3999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इसके साथ इस प्लान में Jio ऐप्स, Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji और JioSaavn की फ्री मेंबरशिप मिलेगा।

JioFIber का 8999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान

JioFiber के 8999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps स्पीड के साथ 6600GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। इसके साथ इस प्लान में Jio ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है। वहीं ओटीटी बेनिफिट्स के लिए इस प्लान में Netflix Premium, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, JioSaavn, Eros Now और Alt Balaji की फ्री मेंबरशिप मिलेगा।

कोरोनाकाल में जब सारी चीजें बंद हो गई थी, चाहे वो शैक्षणिक संस्थान हो ऑफिस हो या अन्य कामकाजी दफ़्तर तो सभी को वर्क फ्रॉम होम काम करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया था। ऐसे में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम हो गई थी, छात्रों को मोबाइल के डाटा से क्लास लेना कम पड़ जाता था। जिसके वजह से ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर में इजाफा देखने को मिला। ऑफिस के काम भी जब लोग घर से ही करने लगे तो ब्रांडबैंड लगवाना उनकी मजबूरी बन गई क्योंकि मोबाइल की डाटा से दिनभर का काम कर पाना मुश्किल था। ऐसे में अब ब्रांडबैंड के लुभावने ऑफर से ग्राहकों में और बढ़ोतरी होने की संभावना हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.