जब सपनों में हो जूनून तो सफल होनें से आपको कोई नहीं रोक सकता
‘नायका’ में अबतक 15 निवेशकों नें 2545 करोड़ का निवेश किया हैं। ‘नायका’ की शुरुआत ई – व्यवसाय प्लेटफार्म द्वारा की गई। उन्होंने ई – व्यवसाय से ना केवल ग्राहकों कों समान बेचा बल्कि इसके माध्यम से कई भागीदारों का सहयोग भी पाया।
‘नायका ‘ की संस्थापक और CEO फाल्गुनी नायर नें 49 की उम्र में अपनी जॉब छोड़कर डाली ‘nayaka’ सौंदर्य कंपनी की नींव, 58 की उम्र में खड़ा किया 4900
करोड़ का व्यवसाय, टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा भारत की स्वयं निर्मित अमीर महिला
‘महिला सशक्तिकरण’ का अर्थ हैं कि महिला सभी बंधनों से मुक्त होकर अपने जीवन से जुड़े सभी फ़ैसले खुद लें सकें। आज के माहौल में महिलाओं कों किसी भी क्षेत्र मे पुरुषों से कम आंकना गलती होगी। इसी का एक उदाहरण हैं ‘ नायका ‘ की संस्थापक और CEO फाल्गुनी नायर। नायर नें ना सिर्फ ‘नायका ‘ कों वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई बल्कि वह स्वयं निर्मित व्यावसायिक महिला भी हैं जिन्हें विश्व के अमीर लोगों की सूची में शामिल किया गया हैं। ‘ नायका ‘ की संस्थापक फाल्गुनी नायर की कम्पनी में हिस्सेदारी 6 बिलियन डॉलर के करीब पहुँच गई हैं, जो की भारतीय करेंसी के लगभग 3300 करोड़ हैं। उन्होंने ‘नायका ‘ कम्पनी की शुरुआत 2012 में की थी। गौरव की बात यह हैं कि उनका यह व्यवसाय विरासत मे नहीं मिला हैं बल्कि उन्होंने खुद के दम पर इसे इस मुकाम पर पहुँचाया हैं। शेयर बाजार में ‘नायका ‘ की हिस्सेदारी 89% हैं।
‘नायका’ एक संस्कृत का शब्द हैं जिसका अर्थ हैं ‘सुर्खियों में रहने वाली महिला ‘.
‘नायका’ का स्टार्ट –अप
‘नायका’ में अब तक 15 निवेशकों नें 2545 करोड़ का निवेश किया हैं। ‘नायका’ की शुरुआत ई– व्यवसाय प्लेटफार्म द्वारा की गई। उन्होंने ई – व्यवसाय से ना केवल ग्राहकों कों समान बेचा बल्कि इसके माध्यम से कई भागीदारों का सहयोग भी पाया।
यह अपने प्लेटफार्म के द्वारा ग्राहकों कों सौंदर्य के उत्पादन ऑनलाइन उपलब्ध करवाता हैं। ‘नायका ‘ केवल अपने हीं उत्पाद नहीं बल्कि कई दूसरे उत्पादन जैसे की LAKME, KAYA Skin Clinic, Loreal और इंटरनेशनल ब्रांड जैसे MAC, DIOR, Huda Beauty जैसे उत्पादन कम रेट पर ग्राहकों कों बेहतर सुविधाओं के साथ घर पर पहुँचता हैं। नायका के 2000 से ज़्यादा सौंदर्य ब्रांड्स और 2 लाख से ज़्यादा उत्पादन हैं। इसके साथ भारत और अंतरराष्ट्रीय के 34 राज्यों में 70 स्टोर्स भी हैं जहाँ यह अपने ग्राहकों कों ऑफ़लाइन भी सामान देता हैं। यह तीन श्रेणी के होते हैं। जिनमे Nykaa Luxe, Nykaa On Trend और Nykaa Beauty Kiosks है। नायका में कई निवेशकों द्वारा अलग – अलग समय में कई निवेश किये गये जैसेकी, 2018 मे लाइट हाउस फण्ड नें 342 करोड़ का निवेश किया, 2020 में एस. के मुजाल, स्टीडव्यू और फिडेलिटीद्वारा 1500 करोड़ का बड़ा निवेश किया गया था। इस कम्पनी में अभिनेत्री आल्या भट्ट और कैटरीना कैफ द्वारा भी निवेश किया गया हैं। परन्तु फाल्गुनी नायर की सफलता की यह राह आसान नहीं थी। उन्होंने कम्पनी की शुरुआत करने के लिए अपने आजीविका का सबसे बड़ा ज़ोखिम लिया। वह 20 वर्षों से कोटक महिंद्रा ग्रुप की मैनेजर डायरेक्टर थी, 2012 में 49 की उम्र में उन्होंने व्यवसाय शुरु करने के लिए अपनें पद से इस्तीफा दे दिया। जिस उम्र में लोग सेवानिवृत होनें का विचार करते हैं उस उम्र में ‘फाल्गुनी नायर’ नें सौंदर्य उत्पादनों (कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ) के व्यवसाय की शुरुआत की।
शुरुआत में उन्हें कई समस्याओं कर सामना करना पड़ा जैसेकी उन्होंने अपनें व्यवसाय कों खुद मॉनिटर किया, बिक्री से खरीदारी के साथ पार्सल का काम भी रातभर जागकर करती थी।
वह ग्राहकों की संतुष्टि और उनकी ज़रूरतों का पूरा ध्यान रखती थी। इसीलिए वह ग्राहकों से समीक्षा (reviews) लेती थी और उन समीक्षाओं के अनुसार खुद कों इम्प्रूव करती रही।
कार्यनीति( strategy )
फाल्गुनी नायर कहती हैं कि सबसे पहले आप बिजनेस से क्या चाहते हो। यह पहचान लो । उसके अनुसार ही, अपने बिजनेस की कार्यनीति बनाओ। फिर उसको अमल में लाओ । जब तक आपको अपने व्यापार का परिणाम पता नहीं होगा कि आपको क्या चाहिए तब तक आप अच्छे से कार्यनीति को लागू नहीं कर पाओगे।
लक्ष्य समूह
फाल्गुनी नायर नें अपने ग्राहकों का लक्ष्य बनाया। किसी भी व्यवसाय के लिये सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं कि आपकी लक्ष्य समूह(target group) कौन से हैं। उनके लक्ष्य में मुख्य तौर पर 15 से 40 साल तक की महिलाएं थी। उनकी ज़रूरतों के अनुसार उत्पादन कों बाज़ार में उतारना।
फाल्गुनी नायर की जीवनी
फाल्गुनी नायर का जन्म 19 फ़रवरी1963 को मुंबई शहर के गुजरती परिवार मे हुआ था। इनके पिताजी की खुद की एक बॉल – बेयरिंग कंपनी हैं। फाल्गुनी का मानना हैं कि व्यवसाय कि समझ और गहराईया उन्हें उनके परिवार से मिली हैं क्योकि घर मे अक्सर लोग शेयर बाज़ार और बिज़नेस की बातें किया करते थे।
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा द न्यू एरा से प्राप्त की। फिर कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई, IIM अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएशन की। साल 1987 मे उन्होंने अपने साथी संजय नायर से शादी कर ली। उनके दो जुड़वाँ बच्चे हैं, बेटे का नाम अंकित नायर और बेटी का नाम अद्विता नायर हैं।