Neeraj Bawana Gang: जानिए नीरज बवाना गैंग के बारे में जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की खाई कसम
Neeraj Bawana: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई vs गैंगस्टर नीरज बवाना: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत में आया नया मोड़, नीरज बवाना गैंग ने कहा कि सिद्धू की मौत का बदला लेके रहेंगे.
Gangster Lawrence Bishnoi vs Gangster Neeraj Bawana: पिछले रविवार को सामने आई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ख़बर के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एंड गैंग का हाथ बताया जा रहा था. जिसके बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने NIA कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसकी जान को खतरा है. वहीं अब खबर आ रही है कि नीरज बवाना गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की कसम खाई है. नीरज बवाना एंड गैंग ने कहा है कि वो 2 दिनों के भीतर अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेकर रहेंगे.
बता दें कि नीरज बवाना एंड गैंग ने पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की मौत का जिम्मेवार ठहराया है और उनको जान से मारने की धमकी दी है, जिसके बाद मनकीरत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने मर्डर की आशंका जताई है.
कौन है नीरज बवाना?
नीरज बवाना राजधानी दिल्ली के बवाना का रहने वाला है। यही वजह है कि नीरज ने अपना नाम नीरज बवाना रखा है। नीरज पर हत्या, हत्या की साजिश, जमीं पर जबरन कब्ज़ा करने जैसे मामलों में 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. 33 साल के नीरज का गैंग दिल्ली के बाहर हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में एक्टिव है. इसकी गैंग में 100 से ज़्यादा गुर्गे शामिल बताए जाते हैं जिसमे से करीब 40 गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
मूसेवाला की मौत का बदला क्यों लेना चाहता है बवाना?
नीरज बवाना बंबीहा गैंग से जुड़ा है और यह गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन है. कहा जाता है कि सिद्धू मूसेवाला के बवाना गैंग से दोस्ताना सम्बन्ध थे। कथित तौर पर इसी बात को कारण बताते हुए मूसेवाला की हत्या लॉरेंस गैंग ने करवाई थी ऐसा कहा जा रहा है. जिसके बाद नीरज बवाना गैंग ने इस हत्या का बदला लेने की कसम खाई है.