Pakistan political Crisis: इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से हटाया गया , शहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से हटाए जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। वहीं इमरान खान लगातार कहते रहे हैं कि “मैं खिलाड़ी हूं, आखिरी गेंद तक खेलूंगा” परंतु पाकिस्तान के गरमागरम चुनावी माहौल में उनकी एक ना चली और पाकिस्तान विधानसभा ने इमरान को प्रधानमंत्री के पद से बेदखल कर दिया है।

April 12, 2022 - 01:40
April 12, 2022 - 01:55
 0
Pakistan political Crisis: इमरान खान को प्रधानमंत्री के पद से हटाया गया , शहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री?
इमरान खान -फोटो : Social Media

इमरान खान के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट दर्ज किए गए हैं और प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया हैं। वहीं नए प्रधानमंत्री बनने की कतार में शहबाज शरीफ सबसे आगे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से हटाए जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। वहीं इमरान खान लगातार कहते रहे हैं कि “मैं खिलाड़ी हूं, आखिरी गेंद तक खेलूंगा” परंतु पाकिस्तान के गरमागरम चुनावी माहौल में उनकी एक ना चली और पाकिस्तान विधानसभा ने इमरान को प्रधानमंत्री के पद से बेदखल कर दिया है।

पाकिस्तान की चुनावी कश्मकश से जुड़ी 10 बड़ी बातें

• शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के तीन बार रह चुके पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 70 वर्षीय छोटे भाई हैं। शहबाज इमरान सरकार के विपक्षीय नेता हैं और इन्हें सोमवार को होने वाले प्रधानमंत्री चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। नामांकन के तुरंत बाद, शहबाज शरीफ ने ‘संविधान के लिए खड़े होने’ वाले सभी विपक्षीय नेताओं को धन्यवाद दिया।

• वहीं दूसरी ओर इमरान खान कि पार्टी पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ ने शाह महमूद कुरैशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाकिस्तान कि नेशनल असेंबली सोमवार दोपहर नए प्रधानमंत्री का चुनाव कर सकती है।

• पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने 342 सदस्यीय विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर 174 सदस्यों का समर्थन हासिल किया, जबकि इमरान खान को हटाने के लिए मात्र 172 सदस्यों कि समर्थन की आवश्यकता थी।

• विपक्षी दल पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इमरान के जाने पर पाकिस्तान की जनता को बधाई दी। जनता को बधाई देते हुए उन्होंने इमरान खान के “नए पाकिस्तान” वाले चुनावी भाषण पर व्यंग्य करते हुए कहा “पिछले तीन सालों से लोकतंत्र पर हमले हो रहे थें। पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है।”

• पाकिस्तान के स्थानीय समाचार रिपोर्टों ने इस्लामाबाद में राजनीतिक उथल–पुथल के असाधारण दृश्य दिखाए क्योंकि विपक्षी दलों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा काफी लम्बे समय से चल रहा था। इसी गर्मागर्म माहौल में पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने वोट के लिए अदालत की समय सीमा से पहले ही इस्तीफा दे दिया। इसी जद्दोजहत में आधी रात की अवमानना की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट और इस्लामाबाद उच्च न्यायालय खोले गए, और इस बैठक में इमरान खान ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने से मना कर दिया।

• पाकिस्तान में चुनावी माहौल इतना खराब हो चुका है कि आधी रात में एक कैदी वैन विधानसभा पहुंची थी कि अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आधी रात तक वोट नहीं हुए तो स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को गिरफ्तार किया जा सकता है। साथ ही हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और एक अलर्ट जारी किया गया था जिसमें कहा गया कि राज्य का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी बिना एनओसी के देश से बाहर नहीं जायेगा।

• बिलावल भुट्टो जरदारी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान एक संवैधानिक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में देरी करके देश के राजनीतिक मामलों में सैन्य हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। साथ ही भुट्टो ने अदालत की अवमानना करने और संविधान को निरस्त करने का आरोप लगाते हुए स्पीकर पर भी हमला बोला। वहीं अन्य विपक्षी नेता मरियम नवाज शरीफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के उपाध्यक्ष ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में सरकार को फटकार लगाई। फटकार के साथ शरीफ ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

• इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक–ए–इंसाफ सरकार ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की। हालांकि याचिका अभी दायर की जानी बाकी है क्योंकि अदालत के अधिकारियों ने इसे प्राप्त होने पर पुष्टि नहीं दी है क्योंकि रमजान में कार्यालय जल्दी बंद हो जाते हैं।

• इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद, इमरान खान ने पाकिस्तान के जनता से देश की संप्रभुता की रक्षा करने का आह्वान करते हुए सड़कों पर उतरने एवं शांतिपूर्वक विरोध करने को कहा है।

• इमरान खान अपनी सत्ता खोने के बाद विदेशी साजिश का सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि विदेशी ताकतें उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और इसे पूरा करने के लिए पाकिस्तान के सांसदों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा “हमें पता चला कि अमेरिकी राजनयिक हमारे लोगों से मिल रहे हैं।” इस आरोप पर अमेरिका ने साफ तौर पर इसे खारिज करते हुए कहा कि ‘यह बिल्कुल भी सच नहीं है।”

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.