Best Smartphone Companies: समार्टफोन शिपमेंट, जानिए 2021 की तिमाही में किस स्मार्टफोन कंपनी ने मारी बाजी
आज-कल हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज-कल कौन-सा स्मार्टफोन मार्केट में छाया हुआ है। स्मार्टफोन शिपमेंट पर इस बार की शोध में फर्म कैनालिस ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
आज-कल हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन नजर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज-कल कौन-सा स्मार्टफोन मार्केट में छाया हुआ है। स्मार्टफोन शिपमेंट पर इस बार की शोध में फर्म कैनालिस ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
कौन है नम्बर वन?
फर्म कैनालिस ने अपनी एक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बाताया कि स्मार्टफोन शिपमेंट की तीसरी तिमाही में शाओमी जो कि दूसरी तिमाही में पहले स्थान पर थी अब तीसरे स्थान पर है जबकि एपल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरी तिमाही में तीसरे स्थान पर रहने वाली स्मार्टफोन कम्पनी सैमसंग इस बार पहले स्थान पर है अर्थात स्मार्टफोन शिपमेंट की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने बाजी मार ली है और टॉप पर विराजमान है।
किसकी कितनी फीसदी हिस्सेदारी?
सैमसंग अब दुनिया की नम्बर वन स्मार्टफोन कम्पनी बन गई है। वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में जहाँ सैमसंग की हिस्सेदारी 23 फीसदी रही तो वहीं दूसरे नम्बर पर विराजमान होकर एपल की हिस्सेदारी 15 फीसदी है। एपल के बाद तीसरे स्थान पर विराजमान शाओमी की मार्केट हिस्सेदारी 14 फीसदी रही है। इसके बाद चौथे और पांचवे स्थान पर वीवो(Vivo) और ओपो(Oppo) रहे। इनका मार्केट शेयर 10 फीसदी रहा।
यदि पिछली तिमाही की बात करें तो अपने 28.4 फीसदी मार्केट शेयर के साथ शाओमी पहले नम्बर पर रही थी और दूसरे स्थान पर सैमसंग थी जिसकी हिस्सेदारी 18 फीसदी थी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एपल कम्पनी की सफलता का राज आईफोन 12 और 13 को बताया जा रहा है जिसमें 5G का सपोर्ट सिस्टम यूज किया गया है।
यह भी पढ़ें:लॉन्च होने जा रहा है Oneplus 9RT मोबाइल फोन, जानिए क्या हैं इसके खास फीचर्स