Targeted killing in Kashmir: कश्मीर में फिर टार्गेटेड किलिंग, विवेक अग्निहोत्री ने अमित शाह से लगाई गुहार

Kashmir: एक बार फिर आतंकवादियों के निशाने पर हिन्दू, शिक्षिका को मारी गोली, फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से लगाई गुहार।

June 1, 2022 - 05:33
June 2, 2022 - 05:36
 0
Targeted killing in Kashmir: कश्मीर में फिर टार्गेटेड किलिंग, विवेक अग्निहोत्री ने अमित शाह से लगाई गुहार
Vivek Agnihotri

घाटी में एक बार फिर टार्गेटेड किलिंग का मामला गरमा गया है. मंगलवार को आतंकवादियों ने रजनी बाला नामक एक शिक्षिका की हत्या कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर अपना गुस्सा बयां किया. इसी मामले को लेकर बॉलीवुड फिल्म The Kashmir Files के डायरेक्टर Vivek Ranjan Agnihotri ने भी अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया और साथ ही साथ गृह मंत्री Amit Shah को टैग करते हुए उन्होंने लिखा: :"हे भगवान, कश्मीर में एक और टार्गेटेड किलिंग, इस्लामिक आतंकवादियों ने एक और अल्पसंख्यक हिन्दू शिक्षिका की हत्या कर दी. भारत में हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं. अमित शाह यही सही समय है इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ने का, अगर अभी नहीं किया तब कोई भारत नहीं रहेगा.”

बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स जब से रिलीज़ हुई तब से कश्मीरी पंडितो के मुद्दे ने राजनितिक रूप ले लिया है. देश की तमाम राजनितिक पार्टियों ने अपने-अपने तरीके से इसे भुनाने की कोशिश की है. वहीं कश्मीरी पंडितो का कहना है कि इस देश के नेताओं ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. हाल के दिनों में हुई घटनाओं ने फिर से कश्मीरी पंडितो सहित पूरे देश को झकझोर के रख दिया है.

आपको बता दें कि आतंकवादियों ने धर्म के नाम पर टारगेट कर इस साल अब तक करीब 16 हिन्दुओं की हत्या कर दी है. मरने वालों में पुलिस अधिकारी, नेता सहित आम आदमी शामिल हैं. इस महीने टार्गेटेड किलिंग की यह दूसरी घटना है. वहीं कुछ दिन पहले भी आतंकवादियों ने राहुल भट्ट नामक एक सरकारी कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पूरे देश में काफी हंगामा भी हुआ था.

Alok Ranjan Alok Ranjan @ The Lokdoot