RJD के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से लालू यादव करेंगे वर्चुअल मीटिंग, राजद सुप्रीमो करेंगे शिविर को संबोधित

RJD की दो दिवसीय वर्चुअल मीटिंग में लालू यादव होंगे शामिल, इस शिविर में लालू यादव RJD के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को पार्टी को मजबूत करने के टिप्स देंगे।

September 22, 2021 - 13:16
December 10, 2021 - 09:02
 0
RJD के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से लालू यादव करेंगे वर्चुअल मीटिंग, राजद सुप्रीमो करेंगे शिविर को संबोधित
Lalu Yadav

 RJD की दो दिवसीय वर्चुअल मीटिंग में लालू यादव होंगे शामिल, इस शिविर में लालू यादव RJD के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को पार्टी को मजबूत करने के टिप्स देंगे। राजद का यह प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को पटना में शुरू हुआ था, बुधवार को(आज) राजद सुप्रीमो एक बार फिर कार्यकर्ताओं से वर्चुअली बात करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के टिप्स देंगे। यह दो दिवसीय शिविर है जो बुधवार तक चलेगा। आज इस शिविर में लालू यादव भी जुड़ेंगे, फिलहाल वह अभी दिल्ली में है, लेकिन लालू यादव मीटिंग में वर्चुअली शामिल होंगे और संबोधित करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पुष्टि पार्टी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने की है। लालू यादव इस मीटिंग में ज्यादा समय तक शामिल नहीं होंगे और अल्प समय के लिए ही इस सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी लालू यादव ने RJD के कार्यकर्ताओं, नेताओं, ब्लॉक अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों से बात की थी जिसमे उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने की अपील की थी। 

गौरतलब है की मंगलवार को विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी निवास 01, पोलो रोड में दक्षिण बिहार के सभी राजद जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षों के शिविर को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने कहा  राजद के सभी कार्यकर्ता पार्टी की नींव है, जो काम करेगा पार्टी उसे आगे बढ़ाएगी और पार्टी को कमजोर करने वालों पर हमारी नजर है। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पार्टी की मर्यादा बनाए रखने के लिए जो करना होगा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा बूथ,पंचायत, ज़िला कमेटी को मजबूत करने से पार्टी को सफलता मिलेगी और अनुशासन को अपनाओगे तो दुनिया से अराजकता को समाप्त कर पाओगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.