जाना चाहते हैं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर, तो जानिए IRCTC का ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज, क्या-क्या हैं सुविधाएँ!

आईआरसीटीसी शिव तीर्थस्थलों के लिए एक यात्रा का आरंभ करने जा रही है। यह यात्रा 10 रातों और 11 दिनों की होगी। इस पूरी यात्रा का कुल शुल्क 10,395 होगा जिसमें रहन-सहन से लेकर, पर्यटन स्थल की यात्रा और खान-पान की पूरी व्यवस्था होगी।

Oct 21, 2021 - 21:04
December 10, 2021 - 11:58
 0
जाना चाहते हैं ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर, तो जानिए IRCTC का ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज, क्या-क्या हैं सुविधाएँ!
Image representation of the 12 Jyotirlingas

भगवान शिव के तीर्थयात्रा स्थलों में ज्योतिर्लिंग मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है। शिव जी को समर्पित कुल ऐसे 12 तीर्थस्थल हैं जहाँ भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे में IRCTC अर्थात इंडियन कैटरिंग एंड टूरीज़्म कॉरपोरेशन शिव समर्पित चार ज्योर्तिलिंग, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर , सोमनाथ तथा नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन की सुविधा आपको दे रही है। 

आशा है कि ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन की शुरूआत आज अर्थात गुरूवार से UP के प्रयागराज संगम स्टेशन से की जा सकती है। आप अपनी यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए आने वाले महीने में बुकिंग शुरू होने पर बुकिंग करवा सकते हैं। 

यही नहीं IRCTC द्वारा ज्योर्तिलिंग दर्शन ट्रेन की सुविधा यात्रा में आपको केवल शिव समर्पित चार ज्योर्तिलिंग की ही यात्रा नहीं करवाई जाएगी बल्कि द्वारकाधीश मंदिर, भेंत द्वारका मंदिर के साथ-साथ साबरमती आश्रम, बड़ौद्रा में स्टेच्यु ऑफ यूनिटी तक की यात्रा भी करवाएगी। इतना ही नहीं इन स्थानों की यात्रा के पश्चात ट्रेन उदयपुर शहर में भी रुकेगी, इसी के साथ पर्यटकों को उदयपुर में सिटी पेलेस तथा महाराणा प्रताप स्मारक को भी दिखाया जाएगा। 

इस पूरी यात्रा का कुल खर्चा 10,395 रुपये होगा। यह यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी जिसमें इन सभी स्थानों की यात्रा के साथ-साथ यात्रियों को पूरी यात्रा के दौरान शुद्ध शाकाहारी नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने की भी संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि ज्योतिर्लिंग दर्शन पर्यटन पैकेज के लिए बुकिंग की सुविधा इसी महीने से आरंभ हो चुकी है। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.