NFT Explained:आखिर क्या बला है एनएफटी (NFT) जिसके पीछे सिनेमाजगत पागल हो गया है ?
NFT Explained:एनएफटी की मदद से जीआईएफ, तस्वीरें, पेंटिंग और भी डिजिटल चीजों का मालिकाना हक तय हो जाता है, आपको ये चीजें फिजिकली तो नहीं मिलेगी लेकिन इसके बदले आपको एक यूनिक टोकन दिया जाएगा जिसे एनएफटी टोकन कहा जाता है।
आज के डिजिटल युग में हर रोज़ नए-नए नाम सुनने को मिल रहे हैं, एनएफटी भी इनमें से एक है। एनएफटी की फुल फ़ॉर्म है नॉन-फंजिबल टोकन (Non Fungible Token), ये एक तरह का डिजिटल एसेट यानी की डिजिटल संपत्ति है।
एनएफटी डिजिटल आइटम का मालिकाना हक पाने का एक डिजिटल तरीका है जिसके लिए ब्लॉकचेन (Blockchain) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है और जिसकी कमाई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में ही होती है।
एनएफटी की मदद से जीआईएफ, तस्वीरें, पेंटिंग और भी डिजिटल चीजों का मालिकाना हक तय हो जाता है, आपको ये चीजें फिजिकली तो नहीं मिलेगी लेकिन इसके बदले आपको एक यूनिक टोकन दिया जाएगा जिसे एनएफटी टोकन कहा जाता है अगर ये टोकन आपके पास है तो आपको उस सामग्री का डिजिटल ओनर माना जाएगा और अगर कोई अन्य व्यक्ति उस डिजिटल ऐसेट का कहीं इस्तेमाल करता है तो वो व्यक्ति आपको इसकी रॉयलटी चुकाएगा, लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए होने वाला लेन –देन क्रिप्टोकरेंसी में ही होगा।
एनएफटी को OpenSea, Rarible, SuperRare जैसे प्लेटफॉर्म पर आसानी से नीलाम किया जा सकता है इसके लिए आपकी डिजिटल सामग्री का साइज़ 100MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए | नीलामी की अधिक से अधिक कीमत पाने के लिए इसे अलग –अलग जगह पर प्रमोट भी कर सकते हैं।
एनएफटी को 2014 में केविन मैकॉय और अनिल दास ने बनाया था। कुछ समय पहले ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोरसी ने अपना एक ट्वीट एनएफटी करा के नीलाम किया था जो 24 लाख डॉलर यानी करीब 17 करोड़ रूपय में बिका था।
महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हल ही में मधुशाला की प्रति, साइन वाले पोस्टर और कुछ अन्य सामग्री एनएफटी करा के नीलामी के जरिए 7.18 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं सलमान खान भी बॉलीकॉइन (Bollycoin ) के साथ अपना एनएफटी कलेक्शन ला रहे हैं, यह जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया पर साझा की है।
अनुभवी लोगों के अनुसार डिजिटल गेमिंग सेगमेंट के लिए इसको काफ़ी अहम माना जा रहा है, जैसे कि आपके पास कोई एक वर्चुअल रेस ट्रैक या कोई गाड़ी है तो उसके इस्तेमाल के लिए दूसरे प्लेयर्स को पैसे चुकाने होंगे बाकी तो समय ही बताएगा कि कितने लोग इसमें निवेश करने के लिए आगे आते हैं।