एंथनी अल्बनीस ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली, टोक्यो शिखर सम्मेलन के लिए जाएंगे जापान
Anthony Albanese:शपथ ग्रहण के लिए राजधानी कैनबरा जाने से पहले अल्बनीस ने अपने होमटाउन सिडनी से कहा - “ मैं एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करना चाहता हूं, जिसमे समान आशावाद की भावना और उम्मीदें हों जो मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई लोगो को परिभाषित करती है। ”
जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार को होने वाले क्वार्ड शिखर सम्मेलन से पहले एंथनी अल्बनीस ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली, हालांकि मतगणना अभी ज़ारी है जिससे यह निर्धारित होगा कि अल्बनीस की लेबर पार्टी जो जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर कठोर कार्यवाही का आवाह्न कर रही है, वह संसद में पूर्ण बहुमत हासिल कर पायेगी या नहीं। बता दें कि अल्बानीस लेबर पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्टॉक मॉरिसन के नेतृत्व वाले कंजर्वेटिव गठबंधन जो नो सालों तक तीन प्रधानमंत्रियों के अधीन सत्ता मे रहा है, उसे सत्ता से बाहर कर दिया है। वहीं अगर पार्टी को मिलने वाली सीटों की बात करे तो अल्बनीस नेतृत्व लेबर पार्टी को 151 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 75 सीटें मिलती नज़र आ रही है, जो बहुमत के आंकड़े से एक ही सीट कम है, वहीं दूसरी तरफ कंजर्वेटिव गठबंधन 58 सीटों पर जीत मिलती नज़र आ रही है।
बता दें कि शपथ ग्रहण के लिए राजधानी कैनबरा जाने से पहले अल्बनीस ने अपने होमटाउन सिडनी से कहा - “ मैं एक ऐसी सरकार का नेतृत्व करना चाहता हूं, जिसमे समान आशावाद की भावना और उम्मीदें हों जो मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई लोगो को परिभाषित करती है। ”
अल्बनीस जो अपने आपको प्रधानमंत्री पद के लिए ग्रामीण जातीय अल्पसंख्यक () समुदाय का इकलौता उम्मीदवार बताते हैं उन्हें गवर्नर जर्नल हर्ले ने प्रधानमंत्री की शपथ दिलाई साथ ही पेनी वोंग, जो विदेश मे जन्मी ऑस्ट्रेलिया की पहली विदेश मंत्री है, उन्हें शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद यूएसए के राष्ट्रपति जो बाईडन जापान के प्रधानमंत्री फुनियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली क्वार्ड शिखर वार्ता के लिए टोक्यो रवाना हो गए। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर की है।
साथ ही अल्बानीस के चुनाव जीतने पर यूएसए के राष्ट्रपति जो बाईडन ने उन्हें फोन पर जीत की बधाई दी और साथ ही चार देशों के क्वॉड गठबंधन को मजबूत बनाने की इच्छा जताई है।
लेबर पार्टी के वादे :
लेबर पार्टी जहां एक तरफ जलवायु नीति व जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कठोर करवाई जैसे मुद्दों का आवाह्न कर रही है उसी के ससा-साथ पार्टी ने आम लोगो के साथ पांच विषयों पर वादे किए हैं।
इसमें पहले स्थान पर मेडिकल संबंधी सुविधाओं को रखा गया है जिसमें सस्ते व बेहतर इलाज की बात कही गई है।
दूसरे स्थान पर मैन्युफैक्चर को रखा गया है, जिसमे मैन्युफैक्चरिंग की गति को बढ़ाने के साथ साथ उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने की बात कही गई है।
तीसरे स्थान पर जेंडर इक्वालिटी या जेंडर गैप को कम करने के मुद्दे को रखा गया है, जिसमे समान वेतन, महिला सशक्तिकरण और उनकी स्तिथि को सुधारने की बात को रखा गया है।
चौथे स्थान पर बिजली से चलने वाले वाहनों पर जोर देने की बात की गई है, जिसके तहत देश में एक EV चार्जिंग नेटवर्क को खड़ा करने और इसके साथ प्राकृतिक मुद्दों को जोड़ समस्याओं को हल करने की बात कही गई है।
पांचवें स्थान पर लेबर पार्टी ने आवास की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए ‘द ग्रेट ऑस्ट्रेलियन ड्रीम ऑफ़ होम ओनरशिप’ की बात कही गई है, जिसके तहत लोगों की आवासीय संबंधी परेशानियों को हल किया जायेगा।