Happy Birthday Karan Johar: फिल्म निर्देशक निर्माता करण जौहर 50 वर्ष के हुए
Karan Johar:करण जौहर ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत की जो और इस फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार राज के दोस्त का एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' थी, जो ब्लाकबस्टर रही और कई पुरस्कार जीतने वाली फिल्म भी थी।
कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, जैसी कई हिट फिल्म बना चुके मशहूर निर्देशक निर्माता करण जौहर 25 मई को 50 वर्ष के हो जाएंगे। कई मनोरंजक और कमर्शियल फिल्म से दर्शकों के दिल जीत चुके करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन हाउस के संस्थापक यश जौहर के बेटे हैं और इनका जन्म मुंबई में 1972 में हुआ था।
बॉलीवुड का शुरुआती सफ़र
करण जौहर ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में शुरूआत की जो और इस फिल्म में उन्होंने मुख्य किरदार राज के दोस्त का एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' थी, जो ब्लाकबस्टर रही और कई पुरस्कार भी जीते। इसके बाद कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, अग्निपथ, एक मैं और एक तू, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ये जवानी है दीवानी, हंसी तो फंसी, 2 स्टेट्स, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया जैसी कई हिट फिल्में का निर्देशन किया और निर्माता रहे। निर्माता-निर्देशक के तौर पर फिल्मों में उन्होंने नई पीढ़ी को भी काफी मौका दिया।
टीवी पर भी छाए रहे हैं करण
करण जौहर ने अपने टीवी शो 'कॉफी विद करण' से टीवी की दुनिया में भी अपनी पहचान घर-घर तक बना ली थी। 'कॉफी विद करण' में वो फिल्म और खेल जगत से जुड़े कई सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करते हैं, जिसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई सवाल होते हैं।
इन सब के अतिरिक्त करण जौहर लेखन का कार्य भी करते हैं, उन्होंने अपनी कई फिल्मों की कहानी खुद से लिखी है और उनकी 'दी अनसुटेबल ब्वॉय' नाम की एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है।
अभी किस प्रोजेक्ट पर व्यस्त है?
करण जौहर की हाल ही में गहराइयां रिलीज़ हुई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे थी। इनकी अगली बड़ी फिल्म आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' हैं जो इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। इसके अलावा करण अभी कई और फ़िल्मों के प्रोजेक्ट पर व्यस्त हैं।