OTT पर आ रही वेबसीरिज में महात्मा गांधी की भूमिका निभाएंगे प्रतीक गांधी, जानें क्या होगी कहानी
Prateek Gandhi:प्रोजेक्ट के बारे में एक्साइटेड प्रतीक ने बताया है कि - वह गांधीवादी फिलोसॉफी और वैल्यूज मे बेहद गहराई से विश्वास रखते हैं, जो सिम्पलीसीटी के पियोरेस्ट फॉर्म को रिप्रजेंट करते हैं। निजी रूप से भी प्रतीक अपनी डेली लाइफ में महात्मा के कई मूल्यों को अपनाने और आत्मसात करने की कोशिश करते हैं।
‘स्कैम 1992’ मे अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले प्रतीक गांधी (Prateek Gandhi), अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट मे महात्मा गांधी की भूमिका मे नजर आने वाले है। स्कैम 1992 जैसी सुपरहिट सीरीज मे हर्षद मेहता का रोल निभा ऐक्टर प्रतीक गांधी अपने टैलेंट का जबरदस्त प्रदर्शन कर लोगों के फेवरेट कलाकारों में एक बन चुके हैं। वहीं प्रतीक अब अपने नए प्रोजेक्ट में महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आने वाले हैं तथा प्रतीक का आने वाला यह प्रोजेक्ट एक मल्टीसीज़न सिरीज होगी।
बता दें कि यह मल्टीसीज़न सीरीज मशहूर हिस्टोरियन और राइटर रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’(2013) और ‘गांधी - द ईयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’(2018) पर आधारित होगी। महात्मा गांधी पर बनने वाली यह सिरीज अपलॉज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन बैनर तले बनेगी।
अपने प्रोजेक्ट के बारे में एक्साइटेड प्रतीक ने बताया है कि - वह गांधीवादी फिलोसॉफी और वैल्यूज मे बेहद गहराई से विश्वास रखते हैं, जो सिम्पलीसीटी के पियोरेस्ट फॉर्म को रिप्रजेंट करते हैं। निजी रूप से भी प्रतीक अपनी डेली लाइफ में महात्मा के कई मूल्यों को अपनाने और आत्मसात करने की कोशिश करते हैं। इसके साथ प्रतीक ने अपने थियेटर के दिनों के बारे मे भी बताया कि थियेटर के दिनों से ही गांधी की भूमिका को निभाना उनके दिल के बहुत करीब है और अब फिर इस किरदार को निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। इस रोल को पूरी गरिमा, करूणा और विश्वास के साथ निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और वह समीर नायर और उनकी टीम अपलॉस के साथ इस जर्नी को शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।
बता दें कि प्रतीक आखिरी बार हॉटस्टार की वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर में सूरज यादव के रोल में नजर आए थे, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया था।