क्या अब लखनऊ का भी नाम बदलने वाला है? क्या सीएम योगी के इस ट्वीट में छुपा है कोई राज

Lucknow: ट्वीट में सीएम योगी के द्वारा‘लक्ष्मण की पावन नगरी’लिखे जाने को इसका संकेत मान रहे हैं, यह अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की माँग कई बार उठ चुकी है ।

May 19, 2022 - 18:10
May 20, 2022 - 21:56
 0
क्या अब लखनऊ का भी नाम बदलने वाला है? क्या सीएम योगी के इस ट्वीट में छुपा है कोई राज
CM Yogi Adityanath -Photo : Social Media

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहरों के नाम बदलने के लिए जाने जाते रहे हैं। इसी सिलसिले में अब एक और सवाल उठने लगा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम क्या अब जल्द ही बदलने वाला है? सीएम योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट के बाद से ही इसकी चर्चा शुरू हो गई है। पीएम मोदी के स्वागत में सीएम योगी ने एक ट्वीट किया है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि‘शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन है।’

वैसे तो सीएम योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट सामान्य सा स्वागत के लिय किया गया लग रहा है, तो फिर लखनऊ का नाम बदलने की अटकलों के पीछे की वजह क्या है? दरअसल कई लोग इस ट्वीट में सीएम योगी के द्वारा‘लक्ष्मण की पावन नगरी’लिखे जाने को इसका संकेत मान रहे हैं, यह अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की माँग कई बार उठ चुकी है ।

सीएम के इस ट्वीट के बाद से ही यह मांग फिर चर्चा में आ गई है । मांग करने वालों का तर्क है कि योगी सरकार ने इसी तरह से राज्य में कई जगहों के नाम बदले हैं, वे इलाहाबाद और फैजाबाद का उदाहरण भी देते हैं, जिनका नाम बदलकर प्रयागराज और अयोध्या कर दिया गया ।

इसके साथ वो ये भी याद दिलाते हैं कि कुछ ही दिन पहले नैनी इलाके का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी नगर, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट और ओवर ब्रिज का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से किया जा चुका है ।

लखनऊ के इतिहास पर अगर नजर डालें तो दस्तावेजों में स्पष्ट लिखा है कि यह शहर पहले लक्ष्मण पुरी था, इसके बाद लखनपुरी हुआ, जो आगे चलकर लखनऊ कर दिया गया। लखनऊ को कौशल राज का हिस्सा बताया गया है, भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण ने इस शहर को बसाया था। यह शहर श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से सिर्फ अस्सी किलोमीटर दूर है, बीजेपी के नेताओं ने पहले भी लखनऊ को लक्ष्मण पुरी बताया है।

लखनऊ से सांसद और पूर्व मंत्री रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालजी टंडन ने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने लखनऊ को लक्ष्मण नगरी बताया है और इसके कई प्रमाण भी दिए हैं । लखनऊ में लक्ष्मण टीला, लक्ष्मण पुरी, लक्ष्मण पार्क समेत कई ऐसे स्थान हैं, जो लक्ष्मण के नाम पर हैं । ऐसे में योगी सरकार लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पुरी या लखनपुरी करती है तो अचरज न भी हों, क्यूंकि उनका तो काम ही यही है। हालांकि कागजों में अब तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं पारित हुआ है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.