वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की प्रिया मलिक ने जीता गोल्ड
हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को बड़ी सफ़लता मिली है। 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया मलिक ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
हंगरी में आयोजित वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को बड़ी सफ़लता मिली है। 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया मलिक ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इसमें हरियाणा की बेटी ने वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में बेलारूस की महिला रेसलर को 5-0 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
प्रिया 2019 में दिल्ली में 17वे स्कूल गेम्स ,2019 में पुणे में खेलो इंडिया और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। प्रिया मलिक ने 2020 में भी राष्ट्रीय स्कूल खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
बधाई देते वक्त लोग हुए गलतफहमी का शिकार
दरअसल जब प्रिया मलिक ने गोल्ड अपने नाम किया तो कई लोगों ने उनको गलती से टोक्यो ओलम्पिक में गोल्ड जीतने की बधाई देना शुरू कर दी। सुबह से ही #प्रिया_मलिक ट्रेंडिंग में चल रहा है, ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नही थी और वो प्रिया मलिक को ओलंपिक में जीत की बधाई देने लग गए, हालांकि कुछ लोगों ने इस गलती को पकड़ लिया कि जो फोटो ट्रेंड पर चल रही है वह टोक्यो ओलम्पिक की नही है।
ममता बैनर्जी ने दी बधाई
गोल्ड जीतने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी ट्वीट के द्वारा प्रिया को बधाई दी। बैनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा
'प्रिया मलिक को 73 किग्रा विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। मेरा दिल गर्व से भरा है!
हमारे सभी एथलीटों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप चमकते रहें।'