क्या आप चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं? ये 5 चीजे समय से पहले कम कर देंगी आपकी झुर्रियां
चेहरे पर झुर्रियां आना उम्र बढ़ने का लक्षण माना जाता है। इसका कारण उम्र के साथ त्वचा का ढीला होना माना जाता है जो त्वचा की खूबसूरती को कम कर देती है। परंतु वर्तमान समय में झुर्रियां कम उम्र वालो में दिखाई देती हैं, जो त्वचा के आकर्षण को कम कर देती हैं।
चेहरे पर झुर्रियां आना उम्र बढ़ने का लक्षण माना जाता है। इसका कारण उम्र के साथ त्वचा का ढीला होना माना जाता है जो त्वचा की खूबसूरती को कम कर देती है। परंतु वर्तमान समय में झुर्रियां कम उम्र वालो में दिखाई देती हैं, जो त्वचा के आकर्षण को कम कर देती हैं।
झुर्रियां केवल त्वचा में ही नहीं बल्कि हाथों और पांवों पर भी देखने को मिलती हैं। परंतु ऐसी 5 चीजे हैं जिनकी मदद से आप अपनी इस परेशानी को कम कर सकते हैं तथा अपनी त्वचा को आकर्षित बना सकते हैं:
1. ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल
त्वचा में पोषण की कमी के कारण भी झुर्रियां आ सकती हैं तथा ऑलिव ऑयल और नारियल तेल के इस्तेमाल से झुर्रियों को कम किया जा सकता हैं। रात को सोने से पहले गुनगुने नारियल तेल अथवा ऑलिव ऑयल से अपने झुर्रियों वाले स्थान पर मसाज करें।
2. शहद
झुरियो को मिटाने का दूसरा अच्छा उपाय हैं शहद का इस्तेमाल। शहद का नींबू के साथ उपयोग करना बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए सबसे पहले शहद एव नींबू को अच्छी तरह से घोल लें, उसके बाद उसे झुर्रियों वाले स्थान पर लगाएं तथा उसे सूखने तक छोड़ दें। कुछ समय पश्चात् सूखने पर उसे पानी से साफ कर लें।
3. केला
केला भी झुर्रियों को कम करने में बहुत मदद करता हैं। विशेष रूप से कम उम्र वालों के लिए केला बहुत फायदेमंद साबित होता हैं। आप केले का पेस्ट भी बनाकर उसे चहरे पर इस्तेमाल कर सकते है।
4. पपीता
केले की तरह पपीता भी झुर्रियों को कम करने में मदद करता हैं। पपीता पेट के साथ साथ त्वचा के लिए भी लाभदायक है। पपीते को भी आप केले की तरह पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं।
5. सोने का तरीका
सोने का तारिका किसी भी त्वचा पर झूरिया आने का कारण बन सकता है। अव्यवस्थित ढंग से सोने पर भी त्वचा में झुरिया पड़ सकती हैं। इसके लिए हमेशा हमें अपनी पीठ के बल सोने का प्रयास करना चाहिए।