Benefits of Neem : क्या आप जानते हैं नीम के पेड़ से होने वाले चमत्कारी फ़ायदों के बारे में ?

Miraculous Benefits of Neem tree: इसकी पत्तियों से लेकर इसके बीज तक सब कुछ बहुत उपयोगी होता है। त्वचा, पेट, आँखें और विषाणु जनित समस्याओं में इसका अद्भुत प्रयोग होता है ।

May 20, 2022 - 18:13
May 20, 2022 - 22:14
 0
Benefits of Neem : क्या आप जानते हैं नीम के पेड़ से होने वाले चमत्कारी फ़ायदों के बारे में ?
Benefits of Neem -फोटो : Social Media

नीम बहुतायत में पाया जाने वाला वृक्ष है, ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है, इसलिए आम जीवन में इसका खूब प्रयोग होता है । इसकी पत्तियों से लेकर इसके बीज तक सब कुछ बहुत उपयोगी होता है। त्वचा, पेट, आँखें और विषाणु जनित समस्याओं में इसका अद्भुत प्रयोग होता है। इसकी पत्तियां किसी भी प्रकार के संक्रमण को रोक सकती हैं ।

 क्या है नीम (Neem) का धार्मिक महत्व

• देवी और शक्ति उपासना में नीम का खूब प्रयोग किया जाता है ।

• ज्योतिष में नीम का संबंध शनि और कहीं कहीं केतु से भी जोड़ा जाता है ।

शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए नीम की लकड़ी से हवन करना शीघ्र शुभ फलदाई होता है ।

• ठीक इसी प्रकार नीम के पत्तों वाले जल से स्नान करने पर केतु की समस्याओं से छुटकारा मिलता है ।

• नीम की लकड़ी से बने हुए यंत्र अत्यंत प्रभाषाली मानें जाते हैं ।

 नीम के फायदे (Benefits of Neem)

• नीम का पौधा घर में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां से पूरे घर में उसकी हवा आ सके ।

• घर के मेन गेट पर नीम का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है ।

• अगर वाणी की समस्या हो या चंचल मन की समस्या हो तो नीम का दातून ज़रूर करनी चाहिए ।

• नीम के तेल और छाल के प्रयोग से कुष्ठ रोग आसानी से दूर किए जा सकते हैं ।

• नीम की लकड़ी के पलंग पर सोने से त्वचा से संबंधित बीमारियां और समस्याएं दूर होती हैं ।

• अगर शनि पीड़ा दे रहा है तो नीम की लकड़ी की माला पहननी चाहिए, लाभ होगा ।

• नीम के पत्तों का वंदनवार लगाने से घर के नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती हैं ।

• घर में अगर बुजुर्ग हों तो नीम का पौधा ज़रूर लगाएं और उसकी रोज देखभाल करें ।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.