International Women's Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जानिए साल 2021 की मोस्ट सक्सेसफुल वोमेंस के बारे में
हर साल आज के दिन यानी कि 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। जैसा आप जानते हैं कि भारत की महिलाएं रसोई से निकलकर राजनीति, सामाजिक कार्यों के अलावा कई क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आज के इस खास मौके पर आईये जानते हैं, भारत की ऐसी 5 Successful Women Entrepreneurs के बारे में
हर साल आज के दिन यानी कि 8 मार्च को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है। जैसा आप जानते हैं कि दुनिया की आधी आबादी (महिलाओं) ने न सिर्फ पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कदम बढ़ाया है बल्कि कई क्षेत्रों में पुरुषों को मात देकर आगे बढ़ गई हैं। भारत की महिलाएं किचन से निकलकर राजनीति, सामाजिक कार्यों के अलावा कई क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आज के इस खास मौके पर आईए जानते हैं, भारत की ऐसी 5 Successful Women Entrepreneurs के बारे में, जिन्होंने अपने साधारण जीवन और नकारात्मक विचारों को छोड़ कर बिज़नेस जैसी जटिल दुनिया में न सिर्फ क़दम रखा बल्कि खुद को समाज में साबित भी किया है।
फोर्ब्स 2021 की लिस्ट में भारत की सबसे ताकतवर महिला
फोर्ब्स (Forbes) 2021 में दुनिया भर की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट जारी की थी जिसमें भारत की महिला भी शामिल है। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में वित्त मंत्री सीतारमण, अमेरिकी वित्त मंत्री जैनेट येलेन से दो पायदान ऊपर बढ़त बनाते हुए 37वीं रैंक पर कायम है। साल 2021 की लिस्ट में निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त nykaa की ceo फाल्गुनी नायर 88वीं रैंक पर और एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नादर को 52 वीं रैंक में शामिल हैं।
1. नायका (Nykaa) की संस्थापक, फाल्गुनी नायर
फाल्गुनी नायर नायका (Nykaa) की फाउंडर और सीईओ हैं। फाल्गुनी नायर नायका को लॉन्च करने के पहले भारत के अग्रणी निवेश बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी की प्रबंध निदेशक थी। इस कम्पनी से इस्तीफा देने के बाद फाल्गुनी ने भारत में महिलाओं के लिए सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री में कमी महसूस हुई, तब 49 साल की फाल्गुनी ने साल 2012 में नायका (Nykaa) को लॉन्च किया। जिसमें फाल्गुनी को 50% से अधिक की हिस्सेदारी मिली हुई है। बहुत ही कम समय में, नायका का टर्नओवर 200 करोड़ से भी ऊपर पहुंच गया है। फिलहाल नायका लगभग 7 लाख से भी अधिक उत्पादों को अपने ऐप के जरिए बेचता है, जो भारत के सबसे बड़े ओमनीचैनल ब्यूटी डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है । बता दें कि पिछले साल नायका यूनिकॉर्न की लिस्ट में शामिल हो गई है। फाल्गुनी ने हाल ही में शेयर बाजार में अपनी कंपनी की शानदार शुरुआत की है, जिससे वह देश की 7वीं महिला अरबपति बन गई हैं।
2. एचसीएल (HCL) की सीईओ, रोशनी नादर
रोशनी नादर देश की मशहूर आईटी कंपनी एचसीएल (HCL) एंटरप्राइज की कार्यकारी निर्देशिका और सीईओ हैं। रोशनी एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की एकमात्र संतान हैं। साल 2020 में, रोशनी नादर को फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में 55 वें स्थान मिला था, तो वहीं साल 2021 की लिस्ट में इन्हें 52 वा स्थान मिला है। IIFL Wealth Hurun India Rich List (2019) के मुताबिक, रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला हैं।
3. आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की सीईओ, चंदा कोचर
चंदा कोचर का जन्म राजस्थान में हुआ था, और वर्तमान में चंदा कोचर आईसीआईसीआई (ICICI) Bank की एमडी (MD)और सीईओ (CEO) हैं। इनकी पढ़ाई की बात करें तो चंदा ने जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई से प्रबंधन अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। पढ़ाई के दौरान उन्हें Management Studies में उत्कृष्टता के लिए Wockhardt Gold Medal और Cost Accountancy में J. N. Bose Gold Medal से सम्मानित किया जा चुका है। चंदा कोचर के नेतृत्व में ICICI Bank को साल 2001, 2003, 2004 और 2005 में “भारत के सर्वश्रेष्ठ खुदरा बैंक” पुरस्कार और साल 2002 में “खुदरा बैंकिंग पुरस्कार में उत्कृष्टता” पुरस्कार मिला। यह दोनों ही पुरस्कार एशियाई बैंकर द्वारा दिए गए थे। इन पुरस्कारों के अलावा चंदा कोचर को साल 2004 में रिटेल बैंकर इंटरनेशनल द्वारा ग्लोबल अवार्ड्स, साल 2005 में Economic Times द्वारा Business Woman अवार्ड्स और साल 2006 में Retail Banker International द्वारा Rising Star Award से सम्मानित किया जा चुका है।
4. बायोकॉन (Biocon)की संस्थापक, किरण मजूमदार
किरण मजूमदार का जन्म बैंगलोर में गुजराती माता-पिता के घर हुआ था। इन्होंने साल 1973 मे बैंगलोर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल किया। इन्होंने साल 1978 में भारत की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल फर्म, बायोकॉन (Biocon) की स्थापना की। बायोकॉन कुछ कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं के दो अलग-अलग बायोसिमिलर के लिए यूएसएफडीए से अनुमोदन प्राप्त करने वाली पहली कंपनी बन गई है। इस बायोफार्मास्युटिकल फर्म की सफलता देख कर कई अमेरिकी बायोसिमिलर ने भारतीय बाजार में कदम रखा, जिससे मार्केट कैप में तेजी से उछाल पैदा हुआ है।
5. बायजू (Byju's) की को-फाउंडर, दिव्या गोकुलनाथ
बिजनस मैगजीन फोर्ब्स (Forbes), साल 2020 की सर्वाधिक धनी लोगों की लिस्ट जारी की जिसमें ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म बायजू (‘BYJU'S’) की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ भारत की सबसे कम उम्र की दूसरी सबसे धनवान हस्ती के रूप में शामिल हुई हैं। दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत एक शिक्षक के रूप में की थी। ‘बायजू’ कंपनी की शुरुआत करने वाले बायजू रविंद्रन की पत्नी दिव्या गोकुलनाथ है। दिव्या की उम्र 34 साल है, लेकिन इनकी कुल संपत्ति 3.05 अरब डालर यानी कि 22.3 हजार करोड़ रुपये हैं।