Surat Gas Leak: गुजरात के सूरत में जहरीले केमिकल लीक हादसे ने ली 6 लोगों की जान
गुजरात के सूरत शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां टैंकर से निकली जहरीली गैस ने प्रिंटिंग मिल में काम करने वाले मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में एक कैमिकल टैंकर से गैस लीक होने की वजह से वहां काम करने वाले 6 मजदूरों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि इस हादसे में करीब 20 से 25 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायलों का इलाज पास के अस्पतालों में चल रहा है
हादसा कैसे हुआ
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जहरीले केमिकल से भरे टैंकर को नाले में खाली करते समय उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने से यह हादसा हुआ। टैंकर से निकली इस जहरीली गैस ने प्रिंटिंग मिल में काम करने वाले मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस
सूरत नगर निगम ( SMC ) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब 4 बजकर 25 मिनट पर गैस के लीक होने की सूचना मिली । वहीं पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया ।
किस फैक्ट्री का था यह जहरीला टैंकर ?
वहां मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार एक अनजान टैंकर ड्राइवर नाले में जहरीला केमिकल डाल रहा था और उसी समय अचानक गैस लीक होने से यह हादसा हुआ । वह टैंकर ड्राइवर कौन था और किस फैक्ट्री का था, इस बारे में अब पता नहीं लगाया जा सका है पुलिस टैंकर से जुड़ी जानकारी जुटा रही है ।